Rajasthan Election 2023: राजस्थान में नतीजों से पहले दोनो ही पार्टी अलर्ट नजर आ रही है। कांग्रेस ने भी नतीजों से पहले तैयारी कर ली है। शनिवार को मुख्यमंत्री अशोक गहलोत VC के ज़रिए कांग्रेस के सभी उम्मीदवारों से चर्चा करेंगे। रात 9 बजे मुख्यमंत्री गहलोत VC के जरिए सभी प्रत्याशियों से फीडबैक लेंगे। बता दें कि कल सुबह 8 बजे से राजस्थान में मतगणना शुरू होगी। मतगणना के बाद ही तस्वीर साफ हो पाएगी कि राजस्थान में किसकी सरकार बनेगी, लेकिन कांग्रेस अपनी तैयारियों में जुट गई है।
199 सीटों पर चुनाव
राजस्थान में इस बार 200 में से 199 सीटों पर चुनाव हुआ है। बहुमत के आंकड़ों के लिए पार्टी को 199 सीटों की दरकार है। ऐसे में जिस भी जो भी पार्टी इस जादूई आंकड़े को प्राप्त कर लेती है। उसे सत्ता मिल जाएगी।
राज्यपाल से भी मिले सीएम गहलोत
राजस्थान के एग्जिट पोल के बाद मुख्यमंत्री अशोक गहलोत काफी सकारात्मक नजर आए, इस बाद सीएम गहलोत अचानक शुक्रवार को राजभवन पहुंचे और वहां उन्होंने राज्यपाल कलराज मिश्र से मुलाकात की। हालांकि, कहा जा रहा है कि ये मुलाकात सामान्य थी और इसका कोई राजनीतिक कारण नहीं था।