Rajasthan Election 2023: राजस्थान के चुनावी रण में बीजेपी के तमाम दिग्गज नेता प्रदेशभर में लगातार जगह-जगह पर जनसभा और रोड़ शो के माध्यम से पार्टी के उम्मीदवारों के समर्थन में वोट मांग रहे है। बीजेपी के स्टार प्रचारकों में सबसे ज्यादा डिमांड यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की हो रही है। प्रदेशभर में हुआ योगी आदित्यनाथ की सभाओं में साफ तौर पर भारी भीड़ देखने को मिल रही है। लोग योगी को सुनने और देखने के लिए छतों से लेकर रैलियों में अपनी उपस्थिति दर्ज करा रहे है।
योगी के साथ दिख रहा बुलडोजर का क्रेज
राजस्थान में इस बार के चुनाव में योगी आदित्यनाथ के साथ ही बुलडोजर का काफी क्रेज देखने को मिल रहा है। चुनावी सभा के साथ ही बीजेपी की चुनावी रैलियों में प्रत्याशियों का बुलडोजर के साथ स्वागत किया जा रहा है। योगी की सभाओं में हजारों लोगों की भीड़ लगातार देखने को मिल रही है।
तिजारा में रैली का आगाज
राजस्थान की सबसे हॉट सीट मानी जा रही तिजारा विधानसभा से योगी आदित्यनाथ ने चुनाव प्रचार की शुरुआत की थी। यहां पर भाजपा ने अलवर संसदीय सीट से सांसद बालकनाथ को मैदान में उतारा है। वहीं, कांग्रेस ने इमरान खान को टिकट दी है। बालकनाथ योगी के नामांकन रैली में योगी आदित्यनाथ शामिल हुए थे।
कांग्रेस को घेर रहे हैं योगी
योगी आदित्यनाथ के भाषणों में उत्तर प्रदेश में अपने शासन को ‘मॉडल’ के रूप में दिखाने, भ्रष्टाचार को लेकर कांग्रेस को घेरने और विकास के लिए डबल इंजन सरकार बनाने की अपील। इन भाषणों में धार्मिक लाइन पर वोटरों को रिझाने की कोशिशें भी साफ़ दिखीं है।