Rajasthan Election 2023: देश की राजधानी दिल्ली में शुक्रवार को कांग्रेस केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक होने जा रही है, जिसमें राजस्थान की बाकी 44 सीटों के लिए उम्मीदवारों के नामों पर मुहर लगेगी। 15 जीआरजी पर होने वाली इस बैठक में सोनिया गांधी, राहुल गांधी और मल्लिकार्जुन खड़गे समेत राजस्थान कांग्रेस के तमाम बड़े नेता भी शामिल होंगे।
अब तक 156 नामों की घोषणा
200 विधानसभा सीटों वाले राजस्थान में कांग्रेस ने अब तक 156 सीटों पर अपने उम्मीदवार उतारे हैं। आज बाकी 44 सीटों पर कांग्रेस उम्मीदवारों के नाम फाइनल हो जाएंगे, जिसके बाद किसी भी समय सूची जारी कर दी जाएगी। आपको बता दें कि कांग्रेस ने उम्मीदवारों की पहली सूची में 33 उम्मीदवारों, दूसरी सूची में 43 उम्मीदवारों, तीसरी सूची में 19, चौथी सूची में 56 और पांचवीं सूची में 5 उम्मीदवारों के नाम की घोषणा की गई।
धारीवाल-जोशी का नाम संभव
जिन 44 नामों का ऐलान होने वाला है उनमें गहलोत सरकार के करीबी शांति धारीवाल और महेश जोशी का नाम भी संभावित है। पहली लिस्ट के बाद से ही इन दोनों के नाम होल्ड पर हैं। चर्चा है कि इन उम्मीदवारों की फाइनल लिस्ट में कई चौंकाने वाले नाम हो सकते हैं। कर्नाटक की तर्ज पर कांग्रेस राजस्थान में भी कुछ प्रयोग करना चाहती है। इसके चलते कुछ चर्चित चेहरों को चुनाव मैदान में उतारा जा सकता है।