Rajasthan Election 2023: PM मोदी की अध्यक्षता में केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक शुरू, तीसरी लिस्ट पर मंथन

राजस्थान विधानसभा चुनाव के मध्यनजर बुधवार को दिल्ली स्थित भाजपा मुख्यालय में CEC की बैठक प्रधानमंत्री मोदी की अध्यक्षता में हो रही है।

ेsb 2 2023 11 01T184623.247 | Sach Bedhadak

Rajasthan Election 2023: राजस्थान विधानसभा चुनाव को देखते हुए बुधवार को दिल्ली स्थित भाजपा मुख्यालय में CEC की बैठक प्रधानमंत्री मोदी की अध्यक्षता में हो रही है। इस बैठक में राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा, गृहमंत्री अमित शाह, प्रदेश प्रभारी अरुण सिंह, प्रदेश अध्यक्ष सीपी जोशी, गजेंद्र सिंह शेखावत, अर्जुनराम मेघवाल, कैलाश चौधरी, राजेंद्र राठौड़, विजया राहटकर, सत्यप्रकाश जटिया, इकबाल सिंह लालपुरा, ओम प्रकाश माथुर, प्रकाश जावड़ेकर समेत अन्य बैठक में मौजूद है।

अभी तक बीजेपी ने की दो सूची जारी

राजस्थान में बीजेपी ने अब तक दो सूची में 124 उम्मीदवारों की घोषणा कर दी है। भाजपा ने 9 अक्टूबर को 41 उम्मीदवारों की पहली लिस्ट जारी की थी। इस लिस्ट में 7 सांसदों को मौका दिया गया था। 21 अक्टूबर को जारी दूसरी लिस्ट में बीजेपी ने 83 उम्मीदवारों के नामों की घोषणा की थी। अब तक बीजेपी 124 उम्मीदवारों के नामों की घोषणा कर चुकी है। बुधवार की बैठक में शेष नामों पर मुहर लग सकती है।