Rajasthan Election 2023: राजस्थान विधानसभा चुनाव के नतीजे आने में 48 घंटे से कम का समय बचा है। 10 प्रमुख एग्जिट पोल्स में ज्यादा राजस्थान में बीजेपी की सरकार बना रहे है। इधर, दोनो पार्टी के कद्दावर नेता प्रदेश में अपनी अपनी सरकार बनाने का दावा कर रहे है। इस बीच नेता प्रतिपक्ष राजेंद्र राठौड़ ने दावा किया है कि प्रदेश में भाजपा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में सराकर बनाने जा रही है।
कांग्रेस की शर्मनाक हार होगी- राठौड़
राजस्थान विधानसभा के नेता प्रतिपक्ष राजेंद्र राठौड़ ने कहा कि मेरा दावा है कि कांग्रेस की शर्मनाक हार होगी, इनके सारे दावे खोखले साबित होंगे। भाजपा प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में यहां सरकार बनाएगी, परिणाम निश्चित तौर पर चौंकाने वाले होंगे।
डोटासरा पर तंज
आगे राठौड़ ने तंज गोविंद सिंह डोटासरा के परिणाम चौंकाने वाले बयान पर तंज कसते हुए कहा कि डोटासरा जी बिल्कुल सही कह रहे है राजस्थान में परिणाम चौंकाने वाले होगे और यहां से कांग्रेस साफ होने वाली है।
एग्जिट पोल के नतीजों से भाजपा उत्साहित
राजस्थान विधानसभा चुनाव मतगणना के बाद अब 3 दिसंबर को रिजल्ट जारी होगा। इससे पहले कई एजेंसियों के जरिए गुरुवार शाम को एग्जिट पोल जारी किए गए। जिनमें हैरान करने वाले नतीजे सामने आए है। 10 प्रमुख एग्जिट पोल्स में से तीन में कांग्रेस की सरकार का अनुमान है, वहीं दो टक्कर मान रहे हैं।
इसके अलावा शेष पांच भाजपा की जीत की संभावना बता रहे हैं। एग्जिट पोल कांग्रेस को ऐवरेज दे रहे हैं, उनमें आज तक एक्सिस माय इंडिया, इंडिया टीवी-सीएनएक्स व न्यूज 24-चाणक्य हैं। करीबी मुकाबला बताने वाले टीवी9-पोल स्ट्रैट व भास्कर हैं। बता दें, एग्जिट पोल में 5 से 10% ऊपर नीचे होने की संभावना रहती है।