Rajasthan Assembly Election 2023: राजस्थान विधानसभा चुनावों को लेकर बीजेपी ने 83 उम्मीदवारों के नामों की दूसरी लिस्ट जारी कर दी है. दिल्ली में शुक्रवार को भाजपा केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक के बाद 83 नामों पर सहमति बन गई थी जिसके बाद आज लिस्ट जारी कर दी गई है. बीजेपी ने दूसरी सूची में राजेंद्र राठौड़ को तारानगर और झालरापाटन से वसुंधरा राजे के साथ ही सांगानेर से भजनलाल शर्मा को मौका दिया है.
वहीं उदयपुर के पूर्व राजघराने के सदस्य विश्वराज सिंह मेवाड़ को नाथद्वारा से टिकट दिया गया है जो हाल में बीजेपी में शामिल हुए थे. इसके साथ ही जोधपुर से सूरसागर से सूर्यकांता व्यास का टिकट काट दिया गया है. वहीं विद्याधर नगर से टिकट कटने के बाद नरपत सिंह राजवी को चितौड़गढ़ से चुनावी मैदान में उतारा है.
नरपत सिंह राजवी को चित्तौड़गढ़ से टिकट
वहीं बीजेपी की पहली सूची में जयपुर की विद्याधर नगर सीट से विधायक नरपत सिंह राजवी का टिकट काटने के बाद अब उन्हें चित्तौड़गढ़ से मौका दिया गया है. मालूम हो कि पहली सूची में बीजेपी ने उनका टिकट काटकर राजसमंद सांसद दीया कुमारी को विद्याधर नगर से मौका दिया था.
इसके अलावा बीजेपी ने कई पूर्व मंत्रियों पर इस बार भरोसा जताया है जिनमें प्रताप सिंह सिंघवी, श्रीचंद कृपलानी, नरपत सिंह राजवी, ओटाराम देवासी, पुष्पेंद्र सिंह राणावत, अनिता भदेल, वासुदेव देवनानी, कालीचरण सराफ, राजेंद्र राठौड़ सहित कई पूर्व मंत्री शामिल हैं.
इससे पहले बीजेपी ने इससे पहले 9 अक्टूबर को 41 विधानसभा सीटों पर टिकटों का ऐलान किया था जिसमें कई हैरान कर देने वाले नाम थे.
7 विधायकों का कटा टिकट
वहीं बीजेपी ने दूसरी सूची में 7 विधायकों को मौका नहीं दिया है जिनमें सूरसागर से सूर्यकांता व्यास, सांगानेर से अशोक लाहोटी, चित्तौड़गढ़ से चंद्रभान सिंह आक्या, सूरजगढ़ से सुभाष पूनिया, नागौर से मोहन राम चौधरी, मकराना से रूपाराम और बड़ी सादड़ी से ललित कुमार ओस्तवाल शामिल हैं.
इसके अलावा बीजेपी ने दूसरी सूची में 56 मौजूदा विधायकाें को टिकट दिया है जिनमें 27 सीटें ऐसी हैं जहां पर 2018 के विधानसभा चुनाव में बीजेपी हार गई थी.
देखें लिस्ट
टिकटों को लेकर चार दिन में 3 बड़ी बैठक
- बीजेपी में दूसरी लिस्ट को लेकर 17 अक्टूबर से लेकर 20 अक्टूबर तक 3 बड़ी बैठक आयोजित हुई। 17 अक्टूबर को राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा के आवास पर प्रदेश बीजेपी कोर ग्रुप की बैठक हुई। इस बैठक में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह भी मौजूद रहे।
- 19 अक्टूबर गुरुवार को केंद्रीय मंत्री और प्रदेश चुनाव प्रभारी प्रह्लाद जोशी के आवास पर कोर ग्रुप की बैठक आयोजित हुई। इसमें बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष सीपी जोशी, पूर्व सीएम वसुंधरा राजे, विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष राजेंद्र राठौड़, उपनेता प्रतिपक्ष सतीश पूनिया, प्रदेश प्रभारी अरुण सिंह और प्रदेश कोर ग्रुप में शामिल नेता मौजूद रहे। यह बैठक लगभग 3 घंटे तक चली।
- 20 अक्टूबर शुक्रवार को दूसरी लिस्ट को लेकर भाजपा केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक बीजेपी कोर ग्रुप की बैठक पहले आयोजित हो चुकी है।