भारत जोड़ो यात्रा के लिए राजस्थान कांग्रेस की जोरों शोरों पर तैयारी की जा रही है। आज राजस्थान कांग्रेस कमेटी ने राज्यस्तरीय कॉर्डिनेशन कमेटी का गठन कर लिया है। पीसीसी ने भारत जोड़ो यात्रा के लिए मीडिया, सांस्कृतिक, महिला यात्री व्यवस्था, चिकित्सा, भोजन-पानी-बिजली, यात्रा संचालन, प्रशासन समन्वय, यातायात, प्रचार-प्रसार व्यवस्था से जुड़ी समितियों का गठन किया गया है।
कॉर्डिनेशन कमेटी में ये नाम हैं शामिल
बता दें कि इस राज्यस्तरीय कॉर्डिनेशन कमेटी में सीएम अशोक गहलोत, पीसीसी चीफ गोविंद सिंह डोटासरा, शांति धारीवाल, महेश जोशी, धर्मेंद्र राठौड़, बीडी कल्ला, प्रताप सिंह खाचरियावास, भजनलाल जाटव, महेंद्रजीत मालवीय, भंवर सिंह भाटी, लालचंद कटारिया, परसादीलाल मीणा, रामलाल जाट, प्रमोद जैन भाया, गोविंद मेघवाल, भंवर जितेंद्र सिंह, सचिन पायलट, जुबेर खान, रघुवीर मीणा, स्वर्णिम चतुर्वेदी, ललित तूनवाल, महेंद्र चौधरी, आरसी चौधरी, हरीश चौधरी, रघु शर्मा, डॉ. चंद्रभान, रामेश्वर डूडी, धीरज गुर्जर, कुलदीप इंदौरा, गिरिजा व्यास, नारायण सिंह, हेमाराम चौधरी, अशोक चांदना, मुमताज मसीह शामिल हैं।
3 दिसंबर को राजस्थान आएगी भारत जोड़ो यात्रा
बता दें कि 3 दिसंबर को भारत जोड़ो यात्रा राजस्थान में आएगी। मध्य प्रदेश से झालावाड़ के रास्ते यह राजस्थान में प्रवेश करेगी। यह यात्रा 5 जिलों से होते हुए जाएगी। इसमें कोटा, बूंदी, सवाईमाधोपुर, दौसा और अलवर शामिल हैं। हालांकि इसके रूट में बदलाव को लेकर भी चर्चा चल रही है। लेकिन अभी इसके कोई आधिकारिक घोषणा नहीं की गई है।