नगर निगम ग्रेटर उपचुनाव : आज कांग्रेस के पार्षद दल की बैठक, क्या होगी पार्टी की रणनीति

नगर निगम ग्रेटर उपचुनाव : राजस्थान के खाद्य मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास ने आज कांग्रेस पार्षद दल की एक अहम बैठक बुलाई है। इस बैठक…

नगर निगम ग्रेटर उपचुनाव : आज कांग्रेस के पार्षद दल की बैठक, क्या होगी पार्टी की रणनीति

नगर निगम ग्रेटर उपचुनाव : राजस्थान के खाद्य मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास ने आज कांग्रेस पार्षद दल की एक अहम बैठक बुलाई है। इस बैठक में सभी कांग्रेस पार्षदों के साथ कांग्रेस  को समर्थन करने वाले निर्दलीय पार्षदों को भी बुलाया गया है। यह बैठक दोपहर दो बजे मैजिस्टिक रिजॉर्ट में आयोजित होगी। इस मीटिंग में कैबिनेट मंत्री लालचंद कटारिया, बगरू विधायक गंगा देवी, मालवीय नगर प्रत्याशी और समाज कल्याण बोर्ड चेयरमैन अर्चना शर्मा, सांगानेर प्रत्याशी पुष्पेंद्र भारद्वाज, विद्याधर नगर प्रत्याशी सीताराम अग्रवाल भी शामिल होंगे।

बेहद अहम है बैठक

यह बैठक बेहद अहम बताई जा रही है, उपचुनाव को लेकर कांग्रेस की आगे की क्या रणनीति होगी संभवतया इस पर चर्चा जरूर होगी। क्योंकि कल भाजपा ने जब मॉकपोल कराया था तो उसके 85 पार्षदों ने वोटिंग की थी । जिसमें 80 वोट पार्टी को पड़े थे। इस हिसाब से अगर चुनाव को देखा जाए तो भाजपो को सीधे-सीधे फायदा पहुंच रहा है जो कि कांग्रेस बिल्कुल नहीं चाहती। गौर करें तो बीते 4 दिनों से लगातार कांग्रेस के विधायक, पार्षदों के साथ मंत्री प्रताप सिंह खाचरिवास के साथ लगातार बैठक कर रणनीति पर चर्चा की जा रही है। इसमें साफ-साफ पार्षदों को चेताया गया है कि किसी भी तरह की गलती पार्टी बर्दाश्त नहीं करेगी।

यह भी पढ़ें- नगर निगम ग्रेटर में अबकी बार किसकी ‘छोटी सरकार’ ? बाड़ेबंदी में मौज कर रहे पार्षद देंगे नतीजे

यह है नंबरगेम

वहीं अगर शहर के वार्डों की गणित के बारे में बात की जाए तो जयपुर शहर की ग्रेटर नगर निगम में 150 वार्ड हैं। जिसमें से भाजपा के 85 और भाजपा समर्थित पार्षद 8 हैं। कांग्रेस के पास इस समय 49 पार्षद हैं। वहीं 3पार्षद कांग्रेस को समर्थन देते हैं। निर्दलीय पार्षदों की संख्या इस समय 12 है। वहीं 4 पार्षदों को पहल बर्खास्त किया जा चुका है।

बता दें कि कांग्रेस के पार्षदों को सांगानेर के रिजॉर्ट में रखा गया है और भाजपा के पार्षदों को चौमूं के एक होटल में रखा गया है। जहां की उनकी मौज करती हुईं तस्वीरें आजकल मीडिया में आ रही हैं। पार्षद होटल-रिजॉर्ट में क्रिकेट खेल रहे हैं, स्वीमिंग पूल में तैर रहे हैं, योगासन कर रहे हैं, जिसमें पार्षदों  को भी खूब मजा आ रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *