Rajasthan Assembly Election 2023: अलवर जिले की तिजारा विधानसभा सीट से टिकट कटने से नाराज मामन सिंह यादव को मनाने में बीजेपी कामियाब हो गई है। गुरुवार 2 नवबंर को सर्व सामाज के सामने मामन सिंह यादव ने बालकनाथ योगी को समर्थन देने की बात कही है। मामन सिंह वीडियो में कहते नजर आ रहे है कि सभी की भावनाओं के देखते हुए क्षेत्र के हित तो देखते हुए भारतीय जनता पार्टी का तन मन धन से सहयोग करें। भाजपा की पहली लिस्ट आने के बाद लगातार मामने सिंह यादव ने बीजेपी के खिलाफ मोर्चा खोल दिया था। जिससे तिजारा में भाजपा की मुश्किले बढ़ गई थी।
भीड़ में रोने लगे थे मामन सिंह यादव
अलवर जिले की तिजारा विधानसभा सीट से दावेदारी करने वाले भाजपा के पूर्व विधायक मामन सिंह यादव को पार्टी ने टिकट नहीं था। जिसके बाद तिराजा में उनके द्वारा एक बैठक बुलाई गई। जिसमें वह अपने संबोधन के दौरान भावुक होते नजर आए थे। वीडियो में मामन सिंह सामने बैठे लोगो से कहते नजर आ रहे थे कि अगर आप चाहते है कि मैं चुनाव में खड़ा हूं तो आपको तन मन धन से साथ देना होगा। अगर आप नहीं चाहते है तो मैं तिजारा छोड़ कर चला जांऊगा। क्योंकि तिजारा का अस्तित्व खत्म हो रहा है।
बालकनाथ को बताया था बाहरी
टिकट कटने के बाद महंत बाबा बालक नाथ को मामन सिंह यादव ने बाहरी उम्मीदवार बताकर बॉयकॉट करने की बात कहीं गई। इस दौरान पूर्व विधायक मामन सिंह यादव ने कहा की सर्वे के आधार पर उनका नाम फाइनल हो चुका था केंद्रीय समिति ने भी उन्हें टिकट मिलने का आश्वासन दिया था, साथ ही क्षेत्र में जाकर प्रचार करने की भी बात कही थी। तिजारा से जितने भी स्थानीय उम्मीदवार अपनी दावेदारी जता रहे थे भाजपा ने उन सभी के साथ धोखा देने का काम किया है जिसका करारा जवाब तिजारा की जनता चुनाव में देगी।