Jodhpur : जोधपुर पुलिस के हाथ एक बड़ी सफलता लगी है। पुलिस ने अवैध हथियारों के साथ 4 तस्करों को गिरफ्तार किया है। ये तस्कर दूसरे राज्यों से हथियारों का जखीरा सप्लाई कर रहे थे। इनके पास से 15 पिस्टल, 30 जिंदा कारतूस बरामद किए गए। पुलिस अब इनसे पूछताछ कर रही है कि हथियारों की आपूर्ति किसने की और वे ये काम कब से कर रहे हैं।
जानकारी के मुताबिक भगत की कोठी थान के ASI चंचल प्रकाश को अवैध हथियारों के लेनदेन की सूचना मिली थी। जिसके बाद जांच करने पर पता चला कि कुछ लोग मध्य प्रदेश के धार से आ रहे है. और वे लोग हथियार सप्लाई करने आ रहे हैं। जिसके बाद पुलिस ने स्पेशल टीम को सूचित किया जिसके बाद उन्होंने तस्करों को पकड़ने की रणनीति बनाई। जिसके बाद जैसे ही तस्करों के जोधपुर में प्रवेश करने की खबर मिली। वैसे ही टीम ने चारों तस्करों को दबोच लिया।
ये तस्कर कार में सवार थे। टीम ने चारों को कार से नीचे उतारने को कहा, पहले तो उन्होंने आनाकानी की, लेकिन सख्ती दिखाने पर वे नीचे उतरे। जिसके बाद टीम ने कार की तलाशी लेनी शुरू की। तलाशी के दौरान टीम ने अवैध रूप से लाई गई 15 पिस्टल और 30 जिंदा कारतूस बरामद किए गए।