Jaisalmer : पाकिस्तान की सीमा से सटे राजस्थान के जैसलमेर में BSF जवानों ने 2 संदिग्धों को पकड़ा है। दोनों संदिग्ध कश्मीर के नागरिक बताए जा रहे हैं। आरोप है कि ये दोनों सीमापार से जैसलमेर में अवैध घुसपैठ कर रहे थे।
बीएसएफ की तरफ से मिली जानकारी के मुताबिक इन दोनों के नाम मोहम्मद अब्बास और मुमताज अहमद है। जब बीएसएफ ने इनसे पूछताछ की तो पहले इन्होंने बताया कि वे कोई चंदे के लिए पैसे इकट्ठा करने आए हैं, लेकिन जब उनसे इस चंदे से जुड़े कोई कागज़, रसीद या चंदे की रकम मांगी तो उनके पास कुछ नहीं मिला। जिसके बाद बीएसएफ ने दोनों कश्मीरी नागरिकों को हिरासत में ले लिया।
जानकारी के मुताबिक बीएसएफ इन दोनों संदिग्धों को भारत की खुफिया एजेंसी को सौंप सकती है। ताकि इनके मंसूबों का पता चल सके। बता दें कि मौजूदा वक्त में सीमापार से कई अवांछनीय गतिविधियों के इनपुट मिल रहे हैं, जिससे BSF अलर्ट मोड पर है। साथ ही खुफिया तंत्र भी सतर्कता बनाए हुए है। जिससे किसी भी अनहोनी को भांप कर टाला जा सके।