Jaipur : कल स्वतंत्रता दिवस है जिसकी तैयारियां लगभग पूरी कर ली गई हैं, राज्य स्तरीय कार्यक्रम को लेकर शासन-प्रशासन लगा हुआ है। लेकिन इन सबके एक खबर सामने आई है कि इस बार के कार्यक्रम में पुरस्कार वितरण नहीं होगा। सामान्य प्रशासन विभाग के शासन सचिव जितेंद्र उपाध्याय ने जानकारी देते हुए बताया कि जयपुर ( Jaipur ) में होने वाले स्वतंत्रता दिवस ( Independence Day Celebration ) के मुख्य समारोह में हर बार पुरस्कार वितरण होता था लेकिन इस बार से अब ये वितरण समारोह में नहीं होगा, इसके लिए अब अलग से पुरस्कार वितरण समारोह आयोजित करवाया जाएगा।
सुबह 8:15 बजे होगा विधानसभा में झंडारोहण
विधानसभा में सुबह सवा आठ बजे झंडारोहण किया जाएगा। विधानसभा अध्यक्ष सीपी जोशी ( C.P. Joshi ) ध्वजारोहण करेंगे। इसके बाद राजभवन में सुबह 8:30 बजे ध्वजारोहण किया जाएगा। प्रदेश के राज्यपाल कलराज मिश्र (Kalraj Mishra) राजभवन में तिरंगा फहराएंगे। वे परीक्षा में उच्च अंक लाने वाले विद्यार्थियों को सम्मानित करेंगे और मिठाई वितरित करेंगे।
वहीं स्वतंत्रता दिवस पर शाम 5:45 बजे एट होम का कार्यक्रम होगा। इस एटहोम के कार्यक्रम में प्रदेश के सीएम अशोक गहलोत, मंत्रिपरिषद के सदस्य, विधानसभा के सदस्य, सांसद, जनप्रतिनिधि, स्वतंत्रता सेनानी, वरिष्ठ अधिकारी सहित कई लोग शामिल होंगे। कार्यक्रम में आने वाले लोगों से कोरोना की गाइडलाइन के पालन करने के साथ ही मास्क लगाकर आने के लिए अनुरोध किया गया है।
मुख्यमंत्री अशोक गहलोत यहां करेंगे ध्वजारोहण
कल सुबह 7 बजे सिविल लाइन्स स्थित मुख्यमंत्री आवास पर झंडारोहण किया जाएगा। 7.30 बजे पीसीसी में झण्डारोहण होगा। इसके बाद सुबह 8.00 बजे बड़ीचौपड़ में झण्डारोहण कार्यक्रम में शामिल होंगे। 8.55 बजे अमर जवान ज्योति पर पुष्पचक्र अर्पित करेंगे। 9.05 बजे सवाई मानसिंह स्टेडियम सवाई मानसिंह स्टेडियम में स्वाधीनता दिवस राज्य स्तरीय समारोह में शामिल होंगे। इसके बाद 11.00 बजे सचिवालय परिसर स्वाधीनता दिवस समारोह होगा। वहीं शाम 5.45 बजे स्वतंत्रता दिवस पर राजभवन में स्वल्पाहार में शामिल होंगे।