Bhilwara News: भीलवाड़ा में आरजेएस परीक्षा में फेल होने से डिप्रेशन में आई युवती ने खुदकुशी कर ली। इस दौरान युवती घर में अकेली थी। युवती के माता-पिता स्कूल गये थे। उधर, इस घटना से कॉलोनी में शोक छा गया। युवती ने दो पेज का सुसाइड नोट भी आत्महत्या के दौरान छोड़ा है जिसमें युवती ने बार-बार परीक्षा देने के बावजूद असफलता हाथ लगने के बात लिखी है।
फेल होने से डिप्रेशन में आई युवती
रमा विहार निवासी आकांशा उर्फ खुशबु 28 ने आरजेएस की परीक्षा दी थी। इस परीक्षा में वह फेल हो गई। इसे बाद आकांशा डिप्रेशन में आ गई थी। सोमवार को आंकाशा घर पर अकेली थी। माता-पिता शिक्षक है, जो स्कूल गये थे। भाई भी घर से बाहर था। आकांशा ने घर में जान दे दी।
फंदे से झूलती मिली युवती
जब आकांशा की मां स्कूल से घर पहुंची तो दरवाजा बंद मिला। मां ने आकांशा को आवाज दी, लेकिन उसका जब कोई जवाब नहीं आया तो दरवाजा तोड़ा गया। अंदर देखा तो आकांशा फंदे से झुलती मिली।
पुलिस कर रही मामले की जांच
इस बीच, सूचना मिलने पर सुभाषनगर थाना प्रभारी भी मय जाब्ता मौके पर पहुंच गये। पुलिस ने मौका मुआयना करते हुए शव को फंदे से उतरवा कर पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भिजवा दिया। पुलिस मामले की जांच कर रही है।