महंगाई के खिलाफ कांग्रेस का दिल्ली में हल्ला बोल, प्रदेश के 50 हजार कार्यकर्ता होंगे शामिल

कांग्रेस की चार सितंबर को दिल्ली में महंगाई के खिलाफ राष्ट्रव्यापी रैली को सफल बनाने और ज्यादा से ज्यादा संख्या में कार्यकर्ताओं को दिल्ली ले…

pratap.... | Sach Bedhadak

कांग्रेस की चार सितंबर को दिल्ली में महंगाई के खिलाफ राष्ट्रव्यापी रैली को सफल बनाने और ज्यादा से ज्यादा संख्या में कार्यकर्ताओं को दिल्ली ले जाने को लेकर गुरुवार को प्रदेश के सभी जिलों में बैठकें हुई। कांग्रेस ने हर विधानसभा क्षेत्र से कार्यकर्ताओं को दिल्ली ले जाने का लक्ष्य तय किया हुआ है। राजस्थान से पचास हजार कार्यकर्ताओं के दिल्ली रैली में शामिल होने का लक्ष्य रखा गया है। राजधानी जयपुर में भी प्रदेश कांग्रेस मुख्यालय में खाद्य मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास ने जयपुर के निवर्तमान अध्यक्ष के तौर पर यह बैठक ली। उन्होंने जयपुर से पांच हजार कार्यकर्ताओं को ले जाने का लक्ष्य तय करने की जयपुर शहर के नेताओं से अपील की।

गुटबाजी व खींचतान भी आई नजर

बैठकों में गुटबाजी भी नजर आई। कई जगह प्रमुख नेता गायब रहे। जयपुर में खाचरियावास नेकहा कि पद मिलने के बाद कुछ नेता खुद को बड़ा समझने लगते हैं। मंत्री नेकहा कि जो नेता एक-दूसरे को निपटाने को अपनी शान समझ रहे हैं। ऐसे लोगों को मैं चेतावनी देता हूं कि इलाज करना मुझे अच्छी तरह से आता है। खाचरियावास ने पार्षदों पर भी नाराजगी जताते हुए कहा कि कु छ नेता हैं, जो मकान तोड़ने केलिए जेडीए और नगर निगम को फोन कर देते हैं, जिन्हेंकांग्रेस वोटर होनेके चलते मैं बचाता ह

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *