Chief Electoral Officer Praveen Gupta: राजस्थान के मुख्य निर्वाचन अधिकारी प्रवीण गुप्ता की तबीयत आज अचानक बिगड़ गई। जिसके बाद उन्हें सवाई मानसिंह अस्पताल की इमरजेंसी में भर्ती कराया है। प्रवीण गुप्ता को सुबह सांस लेने में दिक्कत हुई। इसके बाद उन्हें अस्पताल लाया गया। मेडिसिन और हृदय रोग विशेषज्ञों ने गुप्ता का इलाज शुरू कर दिया है। शुरुआती जांच में पता चला कि सांस लेने में दिक्कत खाना फंसने की वजह से हुई। उनकी ईसीजी रिपोर्ट नार्मल आई है।
अस्पताल में भर्ती
जानकारी के मुताबिक प्रवीण गुप्ता को सुबह घर पर खाना खाते समय सीने में दर्द की शिकायत हुई थी। उसे बाद वह बेहोश हो गए थे। इसके बाद उन्हें अस्पताल लाया गया। सूत्रों का कहना है कि उनकी ईसीजी रिपोर्ट सामान्य हैं।
मेडिकल आईसीयू में भर्ती
शुरुआती जांच और डॉक्टरों से बातचीत में पता चला कि प्रवीण गुप्ता को पहले सीने में दर्द हुआ। इसके बाद सांस लेने में दिक्कत होने लगी। इसके बाद उन्हें अस्पताल लाया गया। ईसीजी, ब्लड टेस्ट और एक्स-रे कराने और प्राथमिक उपचार देने के बाद उन्हें मेडिकल आईसीयू में शिफ्ट कर दिया गया है। वह होश में आ चुके हैं।
कलेक्टर भी रह चुके हैं प्रवीण गुप्ता
1995 बैच के आईएएस अधिकारी प्रवीण गुप्ता फरवरी 2020 से जुलाई 2020 तक जांच विभाग में कमिश्नर रहे हैं। इसके अलावा वे राजस्व मंडल, वित्त विभाग में सचिव, सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग में आयुक्त तथा मुख्यमंत्री कार्यालय में विशेष सचिव एवं उप सचिव के पद पर भी रहे हैं। इससे पहले वे भरतपुर और झालावाड़ के कलेक्टर भी रह चुके हैं।