BJP Election Committee : बेहद अहम है ओम माथुर की नियुक्ति, विस चुनावों में मिल सकता है फायदा

BJP Election Committee : बीते बुधवार को भाजपा ने संसदीय बोर्ड के साथ साथ केंद्रीय चुनाव समिति का भी गठन किया था। जिसमें 15 लोगों…

om 2 | Sach Bedhadak

BJP Election Committee : बीते बुधवार को भाजपा ने संसदीय बोर्ड के साथ साथ केंद्रीय चुनाव समिति का भी गठन किया था। जिसमें 15 लोगों को नियुक्ति मिली थी। इसमें राजस्थान के ओम प्रकाश माथुर को भी शामिल किया गया है। आपको बता दें कि माथुर राजस्थान के पहले ऐसे नेता हैं जिन्हें चुनाव समिति में शामिल किया गया है।

इस साल गुजरात, हिमाचल प्रदेश औऱ अगले साल राजस्थान सहित पांच राज्यों में चुनाव को देखते हुए माथुर की यह जिम्मेदार बेहद अहम मानी जा रही है। माथुर पूर्व में राजस्थान के संगठन महामंत्री और प्रदेशाध्यक्ष रह चुके हैं। वे प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के विश्वसनीय नेताओं में माने जाते हैं। वैसे, चुनाव समिति में शामिल किए गए। भूपेंद्र यादव राजस्थान से
राज्यसभा सांसद हैं।

संसदीय बोर्ड का भी हुआ था गठन

संसदीय बोर्ड के अलावा बीजेपी ने चुनाव समिति का गठन भी किया है। इसमें 15 नेताओ को शामिल किया गया है। इसके
अध्यक्ष जेपी नड्डा हैं। उनके अलावा इसमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, राजनाथ सिंह, अमित शाह, बीएस येदियुरप्पा, सर्वानंद सोनोवाल, के लक्ष्मण, इकबाल सिंह लालपुरा, सुधा यादव, सत्यनारायण जटिया, भूपेंद्र यादव, देवेंद्र फडणवीस ओम माथुर, बीएल संतोष और वनथी श्रीनिवास शामिल हैं।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *