Jaipur : अवैध शराब बनाने वालों पर बड़ी कार्रवाई, 13 हजार लीटर फर्मंटेड वॉश और 12 भट्टियां की गई नष्ट

प्रदेश की राजधानी जयपुर में आबकारी निरोधक दल (Anti Excise Team Action in Jaipur) ने आज बड़ी कार्रवाई की है। टीम ने जयपुर के कांकरेल,…

Anti Excise Team Action in Jaipur

प्रदेश की राजधानी जयपुर में आबकारी निरोधक दल (Anti Excise Team Action in Jaipur) ने आज बड़ी कार्रवाई की है। टीम ने जयपुर के कांकरेल, नकची घाटी, थली और जमवारामगढ़ क्षेत्र के कई गांवों में टीम ने छापा मारा। टीम के घटनास्थलों पर पहुंचते ही अवैध शराब बनाने वालों में हड़कंप मच गया।

6 आबकारी थानों की टीम ने संयुक्त रूप से कांकरेल, नकची घाटी, थली और जमवारामगढ़ क्षेत्र के कई गांवों से करीब 13 हजार लीटर फर्मंटेड वॉश को नष्ट किया। इसके अलावा 10 भट्टी और 2 चालू भट्टिय़ों को नष्ट कर दिया गया। टीम ने 180 लीटर हथकढ़ शराब को भी मौके से बरामद किया। टीम ने 1 स्कूटी और शराब की 150 बोतलें भी जब्त की हैं।

बता दें कि जयपुर शहर के आबकारी अधिकारी (Anti Excise Officer) प्रद्युम्न सिंह ने इस कार्रवाई का नेतृत्व किया। टीम ने 2 मामले आबकारी थाना पूर्व में और 1 मामला दक्षिण थाने में महत्वपूर्ण श्रेणी में दर्ज किया है।

यह भी पढ़ें- Madhya Pradesh News: नहीं आई एंबुलेंस! गर्भवती पत्नी को ठेले पर लेकर अस्पताल पहुंचा व्यक्ति

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *