Alwar News : अलवर के शिवाजी पार्क थाना पुलिस ने एक व्यापारी को धमकी देने के मामले में तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस अधीक्षक तेजस्विनी गौतम ने बताया कि 27 सितंबर को डॉ सीपी यादव ने रिपोर्ट दर्ज कराई कि उसका अपना कॉलेज, स्कूल में पशु आहार का व्यवसाय है। एक व्यक्ति उन्हें अलग-अलग नंबरों से जान से मारने की धमकी दी है। आरोपी पिछले 5 दिनों से लगातार फोन कर धमकी दे रहा था।
जिसके बाद पुलिस ने इस मामले में साइक्लोन सेल तकनीकी सहायता प्राप्त कर सीडीआर प्राप्त की। पुलिस ने इस संबंध में दो टीमें बनाई। जिन्हें नंबरों की लोकेशन के आधार पर झुंझुनू और भरतपुर रवाना किया गया। जिसके बाद पुलिस ने झुंझुनू के रहने वाले आरोपी राजवीर उर्फ राजन और भरतपुर निवासी जुनेद खान और अरसद खान को गिरफ्तार किया। पुलिस अधीक्षक ने बताया कि घटना में उपयोग लिए चारों मोबाइल जब्त कर लिए हैं। आरोपी राजगीर के खिलाफ पूर्व में भी मुकदमे दर्ज हैं। अब इस मामले की आगे की जांच की जा रही है।
यह भी पढ़ें- पौने 2 करोड़ रुपए लूट कर भाग रहे थे बदमाश, पुलिस ने पीछा करते हुए यूँ पकड़े…