जयपुर में अपहरण के मामले बढ़ते ही जा रहे हैं। बीते दिन चौमूं के ग्रामीण इलाके से राह चलती युवती का कार सवार 4 लोगों ने अपहरण कर लिया तो अब मुरलीपुरा थाना क्षेत्र से 75 साल की महिला के अपहरण की खबर आई है। अपहरणकर्ताओं ने महिला के बेटे से 50 हजार रुपए की फिरौती भी मांगी है।
महिला के बेटे ने मुरलीपुरा थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है। जानकारी के मुताबिक 29 सितंबर को 75 साल की महिला घर से मंदिर गई थी। लेकिन काफी देर तक जब वह वापस नहीं लौटी तो उसके बेटे ने रिश्तेदारों और मिलने-जुलने वालों को फोन कर मां की जानकारी ली। लेकिन कहीं कुछ पता नहीं चला। लेकिन कल 7 अक्टूबर को बेटे के पास अपहरणकर्ताओं का फोन आया। फोन पर मां का अपहरण करने की जानकारी दी गई और मां की छोड़ने के ऐवज में 50 हजार रुपए की फिरौती मांगी गई।
वहीं पुलिस का कहना है कि जिस नंबर से बेटे को फोन किया गया। उसे सर्विलांस पर लगाया गया है। इससे फोन की लोकेशन बिहार की बताई गई है। इसलिए टीम को गठित कर बिहार रवाना कर दी गई है। पुलिस का कहना है कि जल्द ही बुजुर्ग महिला की खोज कर ली जाएगी।
यह भी पढ़ें- भरतपुर में नाबालिग छात्रा से दुष्कर्म, अश्लील वीडियो बनाकर धर्म परिवर्तन का बनाया दबाव