World Cup 2023 : साउथ अफ्रीका के पूर्व क्रिकेटर एबी डिविलियर्स का मानना है कि अगले महीने में शुरु होने वाले वनडे विश्व कप में खेलने से पहले भारत के पास एक मजबूत टीम है, लेकिन डिविलियर्स ने कहा है कि रोहित बिग्रेड के पास एकमात्र चिंता घर पर शोपीस इवेंट खेलना है। हालांकि भारतीय टीम 1983 और 2011 की चैंपियन है, भारतीय टीम 2023 वर्ल्ड कप अभियान की शुरुआत 8 अक्टूबर को चेन्नई में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ करेगा।
यह खबर भी पढ़ें:- Asia Cup 2023: ACC के सामने पैसो के लिए गिड़गिड़ाया पाकिस्तान, बारिश के चलते रद्द हुए मैचों का मांगा मुआवजा
डिविलियर्स ने कही ये बड़ी बात
एबी डिविलियर्स ने अपने यूट्यूब चैनल पर कहा है कि मुझे लगता है कि भारत की टीम अविश्वसनीय है, वास्तव में मजबूत है। लेकिन भारतीय टीम के लिए सबसे बड़ी चिंता घरेलू मैदान पर खेलना है। पिछली बार जब वो भारत में खेले थे तो जीते थे। मगर इस बार भारी दबाव होगा, मेरा मानना है कि यही एकमात्र बड़ी बाधा है। इसके साथ ही डिविलियर्स को लगता है कि अगर भारत अपने आस-पास की उम्मीदों पर नियंत्रण पाने में सफल रहा तो उन्हें उम्मीद है कि वो टूर्नामेंट में काफी आगे तक जायेगा।
उन्होंने कहा, दबाव के बारे में भूल जाओ, यह कुछ ऐसी चीज है जिसे आप नियंत्रित नहीं कर सकते है। जिसे आप नियंत्रित कर सकते हैं उसे नियंत्रित करें। निडर वो शब्द है जिसे भारतीय टीम तलाश रही है। यदि वो ऐसा कर सकते हैं, तो वह इस टूर्नामेंट में आगे तक जाएंगा और संभवत: वह ट्रॉफी उठाएंगे। डिविलिसर्य से अपने बयान में कहा है कि टी20 बल्लेबाजी के धुरंधर सूर्यकुमार यादव को वनडे बल्लेबाजी कोड में महारत हासिल करने के लिए केवल एक छोटी मानसिकता में बदलाव की जरूरत है।
SKY को वर्ल्ड कप में देखकर खुश है : एबी डिविलिसर्य
सूर्यकुमार यादव को वर्ल्ड कप 2023 में देखकर मुझे बहुत राहत मिली है, मैं इससे बहुत खुश हूं। आप लोग जानते हैं कि मैं SKY का बहुत बड़ा प्रशंसक हूं। वह वैसे ही खेलता है जैसे मैं खेलता था, लेकिन वनडे में, उसने अभी तक ऐसा कारनामा नहीं किया है। यह एक छोटा सा दिमागी बदलाव है जो उसे करना है, और उसके पास ऐसा करने के लिए आवश्यक सभी क्षमताएं हैं। मुझे उम्मीद है कि इस विश्व कप में उन्हें यह मौका मिलेगा। मुझे अभी तक यकीन नहीं है (अगर ऐसा होगा)। भारतीय टीम के संतुलन को देखते हुए, हो सकता है कि वह शुरुआत न करें। लेकिन विश्व कप एक लंबा टूर्नामेंट है, तो देखते हैं फिर क्या होता है। सूर्यकुमार का वनडे बल्लेबाजी औसत महज 24.33 है।