SA vs SL WC 2023 : साउथ अफ्रीका ने श्रीलंका के खिलाफ वनडे वर्ल्ड कप का सबसे बड़ा स्कोर बनाया है। टीम ने श्रीलंका को जीत के लिए 429 रन का लक्ष्य दिया है। टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी साउथ अफ्रीका ने 50 ओवर में 5 विकेट के नुकसान पर 428 रनों का स्कोर बनाया है। यह मुकाबला अरुण जेटली मैदान दिल्ली में खेला जा रहा है।
यह खबर भी पढ़ें:– World Cup 2023: इन 5 कंगारू खिलाड़ियों से भारतीय टीम को रहना होगा सावधान, अपने दम पर पलट सकते हैं मैच
बता दें कि श्रीलंका ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला लिया था, जो श्रीलंका को भारी बढ़ गया है। साउथ अफ्रीका की तरफ से ऐडन मार्करन ने वर्ल्ड कप में सबसे तेज सेंचुरी जमाई है। उन्होंने सिर्फ 49 गेंदों पर शतक पूरा किया। ऐडन मार्करन के अलावा, रासी वान डर डसन (108 रन) और क्विंटन डी कॉक (100 रन) ने शतकीय पारियां खेलीं। वर्ल्ड में पहली बार ऐसा हुआ है, जब किसी टीम की एक पारी में 3 शतक आए हैं।
जानिए दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन
दक्षिण अफ्रीका क्रिकेट टीम:- क्विंटन डी कॉक (विकेटकीपर), टेम्बा बावुमा (कप्तान), रासी वैन डेर डुसेन, एडेन मार्कराम, हेनरिक क्लासेन, डेविड मिलर, मार्को जेनसन, गेराल्ड कोएत्ज़ी, केशव महाराज, लुंगी एनगिडी, कैगिसो रबाडा।
श्रीलंका क्रिकेट टीम:- हैकुसल परेरा, पथुम निसांका, कुसल मेंडिस (विकेटकीपर), सदीरा समरविक्रमा, चैरिथ असलांका, धनंजय डी सिल्वा, दासुन शनाका (कप्तान), डुनिथ वेलालेज, मथीशा पथिराना, दिलशान मदुशंका, कासुन राजिथा।