RCB vs PBKS : कप्तान फाक डु प्लेसिस (84) और विराट कोहली (59) रनों की अर्धशतकीय पारियों के बदौलत रॉयल चैंलेंजर्स बेंगलुरु ने आईपीएल 2023 के 27वें मुकाबले में पंजाब किंग्स को जीत के लिए 175 रनों का लक्ष्य दिया है। बता दें कि टॉस जीतकर पंजाब किंग्स ने पहले गेंदबाजी चुनी। वहीं पहले बल्लेबाजी करते हुए रॉयल चैलेंजर बेंगलुरु ने 20 ओवर में 4 विकेट के नुकसान पर 174 रन बनाए।
यह खबर भी पढ़ें:- IPL 2023 : 40 की उम्र में चीते की फुर्ती से छलांग लगाकर अमित मिश्रा ने हवा में पकड़ा अविश्वसनीय कैच, देखें Video
फाक डु प्लेसिस और कोहली ने जड़े अर्धशतक
पंजाब किंग्स के खिलाफ रॉयल चैलेंजर बेंगलुरु के कप्तान फाक डु प्लेसिस और विराट कोहली ने टीम को शानदार शुरुआत दी। दोनों बल्लेबाजों के बीच 130 रनों की पार्टनरशिप हुई है। वहीं इस मुकाबले में फाक डु प्लेसिस ने कमाल की पारी खेली है। उन्होंने 56 गेंदों का सामना करते हुए 5 चौकों और 5 छक्कों की मदद से 84 रनों की पारी खेली। वहीं विराट कोहली ने भी 47 गेंदों में 59 रनों की शानदार पारी खेली है।
ऑरेंज कैप पर फाक डु प्लेसी का कब्जा
रॉयल चेलेजर्स बेंगलुरू (RCB) के कप्तान फाक डु प्लेसी ने अभी तक आईपीएल 2023 में 6 मुकाबले खेले है। उन्होंने इस टूर्नामेंट में अभी तक 343 रन बनाए हैं। वहीं दूसरे नंबर पर इस लिस्ट में जोस बटलर हैं, जिन्होंने 6 मुकाबलों में 244 रन बनाए हैं। वहीं तीसरे नंबर पर वेंकटेश अय्यर है, उन्होंने मुंबई के खिलाफ शानदार शतक जमाया था। उन्होंने 5 मैचों में 234 रन बनाए है और चौथे नंबर पर शिखर धवन हैं। उन्होंने 4 मैचों में 233 रन बनाए हैं।
दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु: फाफ डु प्लेसिस (कप्तान), विराट कोहली, महिपाल लोमरोर, ग्लेन मैक्सवेल, शाहबाज अहमद, दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), वनिंदु हसरंगा, हर्षल पटेल, मोहम्मद सिराज, वेन पार्नेल और सुयश प्रभुदेसाई।
पंजाब किंग्स: मैथ्यू शॉर्ट, हरप्रीत सिंह भाटिया, लियाम लिविंगस्टोन, सैम करेन (कप्तान), अथर्व तायड़े, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), शाहरुख खान, हरप्रीत बरार, नाथन एलिस, राहुल चाहर और अर्शदीप सिंह।