Mohammed Shami/ IND Vs AUS : भारत-ऑस्ट्रेलिया के बीच अहमदाबाद में चौथा टेस्ट मुकाबला खेला जा रहा है। दूसरे दिन ओपनर उस्मान ख्वाजा नाबाद (114) और कैमरून ग्रीन (59) रनों पर बल्लेबाजी कर रहे है। बता दें कि पहले दिन अहमदाबाद में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरे ऑस्ट्रेलिया टीम की तरफ से पीटर हैंड्सकॉम्ब 17 रन, स्टीव स्मिथ 38, मार्नस लाबुशेन 38, मार्नल लाबुशेन 3 और ट्रेविस हेड 32 रन बनाकर आउट हुए है। भारतीय टीम की तरफ से मोहम्मद शमी ने 2 विकेट चटकाए है, जबकि रवींद्र जडेजा और रविचंद्रन अश्विन ने 1-1 विकेट चटकाए है।
यह खबर भी पढ़ें:- Virat Kohli को इस महिला फैन ने सरेआम किया KISS, Anushka Sharma बोली- बस अब ये देखना बाकी रह गया था
ऑस्ट्रेलिया के लिए मध्यक्रम में बैटिंग करने आए पीटर हैंड्सकॉब्स 27 गेंदों में 17 रन बनाकर आउट हो गए हैं। मोहम्मद शमी की गेंद पर वो बोल्ड हो गए। इसके बाद मोहम्मद शमी ने मार्न लाबुशेन को को अपने जाल में फंसाया।
मोहम्मद शमी ने ऐसे किया पीटर हैंड्सकॉब्स को क्लीन बोल्ड
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ चौथे टेस्ट में मोहम्मद शमी की खतरनाक गेंदबाजी देखने को मिली। उन्होंने 71वे आवेर की चौथी गेंद में पीटर हैंड्सकॉब्स को क्लीन बोल्ड किया। शमी ने गुड लेंथ पर बॉल फेंकी थी, जो टप्पा खाकर अंदर की तरफ आई सीधी स्टंप में गुस गई। इस बॉल को बल्लेबाज कुछ समझ नहीं पाया और आउट हो गया। इसका वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। बता दें कि मोहम्मद शमी की बॉल इतनी तेज थी कि बोल्ड होने के बाद स्टंप की गिली उछलकर करीब 10 फीट की दूरी तक गई। ये सीन देखकर कर बल्लेबाज और विकेटकीपर के होश उड़ गए।
जानिए दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग इलेवन
भारतीय टीम : रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, चेतेश्वर पुजारा, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, रवींद्र जडेजा, श्रीकर भरत (विकेटकीपर), अक्षर पटेल, रविचंद्रन अश्विन, मोहम्मद शमी और उमेश यादव।
ऑस्ट्रेलिया टीम : ट्रेविस हेड, उस्मान ख्वाजा, मार्नस लाबुशेन, स्टीव स्मिथ (कप्तान), पीटर हैंड्सकम्ब, एलेक्स कैरी (विकेटकीपर), कैमरून ग्रीन, मिचेल स्टार्क, नाथन लायन, टॉड मर्फी और मैथ्यू कुहनेमन।