PBKS vs LSG: आईपीएल 2023 को 38वां मुकाबला आज पंजाब किंग्स (PBKS) और लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) के बीच खेला जायेगा। यह मुकाबला पंजाब क्रिकेट एसोसिएशन आईएस बिंद्रा स्टेडियम (मोहाली) में 7:30 बजे खेला जायेगा। दोनों टीमों इस टूर्नामेंट में तीसरी बार आमने-सामने होगी। इससे पहले दोनों टीमों के बीच भिड़त इस टूर्नामेंट के 21वें मुकाबले में हुई थी। जहा पंजाब को 2 विकेट से जीत मिली थी।
यह खबर भी पढ़ेंं:- IPL 2023: Virat Kohli को लेकर Venkatesh Iyer ने दिया बड़ा बयान, कह दी ये बड़ी बात
दोनों टीमों ने इस सीजन में 7-7 मुकाबले खेले है। जिसमें पंजाब को 4 में जीत और 3 मैचों में हार का सामना करना पड़ा है। वहीं लखनऊ को 4 में जीत और 3 मैचों में हार मिली है। दोनों टीमों के पास 8-8 पॉइंट्स है। दोनों टीमों के पास कई प्लेयर ऐसे है जो इस मुकाबले का पासा बदल सकते है।
जानिए दोनों टीमों में किसका पलड़ा है भारी
केएल राहुल की अगुवाई में लखनऊ सुपर जायंट्स को आईपीएल में दूसरा सीजन है। दोनों टीमों के बीच आईपीएल इतिहास में अबतक कुल 2 मुकाबले खेले गए है। जिसमें दोनों टीमों को एक-एक मैच में जीत मिली है। आकड़ो की मानें तो आज के मैच में पंजाब किंग्स का पलड़ा भारी नजर आ रहा है।
देखें दोनों टीमों की पॉसिबल प्लेइंग इलेवन
पंजाब किंग्स: शिखर धवन (कप्तान), अथर्व तायड़े, प्रभसिमरन सिंह, मैथ्यू शॉर्ट, लियाम लिविंगस्टोन, हरप्रीत भाटिया, जितेश शर्मा, सैम करन, हरप्रीत बरार, राहुल चाहर और अर्शदीप सिंह।
लखनऊ सुपर जायंट्स: केएल राहुल (कप्तान), काइल मेयर्स, दीपक हुड्डा, मार्कस स्टोइनिस, क्रुणाल पंड्या, निकोलस पूरन (विकेटकीपर), आयुष बडोनी, नवीन उल हक, अमित मिश्रा, आवेश खान और रवि बिश्नोई।