भारतीय टीम के दिग्गज क्रिकेटर मनोज तिवाड़ी ने अचानक क्रिकेट के सभी प्रारूपों से संन्यास का ऐलान कर दिया है। मनोज तिवारी ने अपने करियर की शुरुआत से ही सभी फैंस का ध्यान अपनी तरफ खींचा था। लेकिन वो ज्यादा समय तक भारतीय टीम में नहीं टिक सके। मनोज तिवाड़ी वर्तमान में बंगाल में खेल मंत्री हैं। बता दें कि मनोज तिवारी को पिछले 8 साल से भारतीय टीम में जगह नहीं मिली है। यह क्रिकेटर अपनी तूफानी बल्लेबाजी के लिए जाना जाता है।
यह खबर भी पढ़ें:- आईसीसी ने वनडे वर्ल्ड कप 2023 का नया पोस्टर जारी किया, ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ भारत करेगी अभियान की शुरुआत
आस्ट्रेलिया के खिलाफ किया था डेब्यू
मनोज तिवारी ने साल 2008 में वनडे क्रिकेट में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ डेब्यू किया था। उन्होंने भारतीय टीम के लिए 12 वनडे और 3 टी-20 अंतरराष्ट्रीय मैच खेले है। एकदिवसीय मैचों में उन्होंने 26.09 की औसत से 287 रन बनाए है। जिसमें 1 शतक और 1 अर्धशतक शामिल हैं।
अच्छी फॉर्म को बरकरार नहीं रख सके मनोज तिवारी
मनोज तिवाड़ी का आईपीएल में भी शानदार प्रदर्शन रहा है, इस फॉर्मेट में उनके आंकड़े बहुत शानदार हैं। आईपीएल में मनोज तिवारी कोलकाता नाइट राइडर्स, राइजिंग पुणे सुपरजायंट और किंग्स इलेवन पंजाब टीम का हिस्सा रहे हैं। इस दौरान उन्होंने 98 मैचों में 28.72 की औसत से 1695 रन बनाए हैं। जिसमें उनके नाम 7 अर्धशतक शामिल है।