LSG vs SRH : इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के 16वें सीजन में लखनऊ सुपरजायंट्स ने सनराइजर्स हैदराबाद को 5 विकेट से हरा दिया है। इस जीत के साथ लखनऊ सुपरजायंट्स ने दूसरी जीत दर्ज की है। आईपीएल इतिहास में अबतक दोनों टीमों के बीच 2 मुकाबले खेले गए हैं और दोनों ही लखनऊ ने जीते है। इस जीत के बाद लखनऊ सुपरजायंट्स आईपीएल 2023 की पॉइंट्स टेबल के पहले नंबर पर आ गई है। बता दें कि टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी सनराइजर्स हैदराबाद ने 8 विकेट के नुकसान पर 2121 रन बनाए। टीम के लिए सबसे ज्यादा रन राहुल त्रिपाठी (35) ने बनाए है। इनके अलावा अनमोलप्रीत सिंह (31) और अब्दुल समद (21) रनों का योगदान दिया। वहीं जवाब में लखनऊ सुपरजायंट्स 16 ओवर में 5 विकेट के नुकसान पर 127 रन बनाकर लक्ष्य हासिल कर लिया।
यह खबर भी पढ़ें:- CSK vs LSG: ऋतुराज गायकवाड़ के सुपर SIX से इनामी कार हुई डैमेज, देखें Video
कुनाल पांड्या ने किया ऑलराउंडर प्रदर्शन
सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ कुनाल पांड्या ने ऑलराउंडर प्रदर्शन किया। उन्होंने 4 ओवर में 18 रन देकर 3 विकेट लेने में सफल रहे। उन्होंने अनमोलप्रीत सिंह (31), मयंक अग्रवाल (8) और ऐडन मार्करम (0) रनों के निजी स्कोर पर पवेलियन भेजकर मैच का पासा पलट दिया। वहीं बल्लेबाजी में भी उन्होंने कमाल का प्रदर्शन किया है। उन्होंने 23 गेदों का सामना करते हुए 35 रनों की पारी खेलकर अपनी टीम को जीत दिलाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है। इनके अलावा अमित मिश्रा ने 2 विकेट और रवि बिश्नोई एक विकेट लेन में कामियाब रहे।
सनराइजर्स हैदराबाद की खराब शुरूआत
लखनऊ सुपरजायंट्स के खिलाफ सनराइजर्स हैदराबाद की शुरूआत बेहद खराब रही। पावर प्ले में ही टीम ने 2 विकेट गंवा दिए। वहीं अनमोलप्रीत सिंह ने 31 और राहुल त्रिपाठी (35) रनों की संघर्षपूर्ण पारी खेली है। इनके अलावा अब्दुल सदम (21) और वाशिंगटन सुंदर (16) रनों का महत्वपूर्ण योगदान दिया।
देखें दोनों टीमों प्लेइंग इलेवन
लखनऊ सुपरजायंट्स: केएल राहुल (कप्तान), काइल मेयर्स, मार्कस स्टोइनिस, दीपक हुड्डा, रोमारियो शेफर्ड, निकोलस पूरन, क्रुणाल पंड्या, अमित मिश्रा, यश ठाकुर, जयदेव उनादकट, रवि बिश्नोई।
इम्पैक्ट प्लेयर्स: कृष्णप्पा गौतम, प्रेरक मांकड़, शिवम सिंह, आयुष बडोनी, आवेश खान।
सनराइजर्स हैदराबाद: मयंक अग्रवाल, अनमोलप्रीत सिंह, ऐडन मार्करम (कप्तान), भुवनेश्वर कुमार, हैरी ब्रुक, वॉशिंगटन सुंदर, अब्दुल समद, राहुल त्रिपाठी, उमरान मलिक, आदिल राशिद, टी नटराजन ।
इम्पैक्ट प्लेयर्स: फजल हक फारूकी, मयंक डागर, मयंक मार्कंडे और हेनरिक क्लासेन।