IPL 2023: आईपीएल 2023 का आगाज हो चुका है। गुरूवार रात को कोलकाता नाईट राइडर्स ने रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर को 84 रनों से हरा दिया है। बता दें कि टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए केकेआर ने 20 ओवर में 7 विकेट के नुकसान पर 204 रन बनाए। वहीं टीम के लिए सबसे ज्यादा रन शार्दुल ठाकुर (68) ने बनाए। इनके अलावा रहमानुल्लाह गुरबाज (57) और रिंकू सिंह (46) ने रनों का योगदान दिया। वहीं जवाब में आरसीबी ने 17.4 ओवर में 123 रनों पर सिमट गई।
यह खबर भी पढ़ें:- CSK vs LSG: ऋतुराज गायकवाड़ के सुपर SIX से इनामी कार हुई डैमेज, देखें Video
मनदीप सिंह पर भड़के सुनील गावस्कर
टीम इंडिया के पूर्व क्रिकेटर सुनील गावस्कर ने कोलकाता के बल्लेबाज मनदीप सिंह को लेकर निशाना साधा है। उन्होंने कहा है कि केकेआर के लिए तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी करने वाले मनदीप सिंह ने इस टूर्नामेंट में अभी तक कोई खास प्रदर्शन नहीं किया है। केकेआर ने इस टूर्नामेंट में अभी तक 2 मुकाबले खेले है, जिसमें मनदीप सिंह का प्रदर्शन बहुत खराब रहा है। पंजाब किंग्स के खिलाफ मनदीप सिंह ने 2 रन बनाए है और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के खिलाफ बिना खाता खोले ही ऑउट हो गए है। मनदीप सिंह के खराब प्रदर्शन की वजह से सुनील गावस्कर भड़क गए है।
गावस्कर ने कही ये बड़ी बात
मनदीप सिंह पर निशाना साधते हुए सुनील गावस्कर ने कहा है कि आईपीएल के इस सीजन में उनका प्रदर्शन बहुत खराब रहा है। आईपीएल 2022 में भी उनका प्रदर्शन बहुत खराब था। मनदीप सिंह पर निशाना साधते हुए सुनील गावस्कर ने कहा है कि वो हर बार किसी ना किसी फ्रेंचाइजी में जगह ढ़ूढ लेते हैं।
मनदीप सिंह के पास आईपीएल अनुभव
कोलकाता नाईट राइडर्स के मध्यक्रम बल्लेबाज मनदीप सिंह के पास आईपीएल खेलने को काफी अनुभव है। उन्होंने 110 मुकाबलों में 1694 रन बनाए हैं। इनमें 6 अर्धशतक शामिल है। इससे पहले मनदीप सिंह पंजाब किंग्स, रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर और दिल्ली कैपिटल्स जैसी फ्रेंचाइजी से भी खेल चुके है।