IPL 2023 : साउथ एक्ट्रेस तमन्ना भाटिया और सिंगर अरिजीत सिंह आईपीएल 2023 की ओपनिंग सेरेमनी में परफॉर्म करेंगे। भारतीय क्रिकेट नियंत्रण बोर्ड (बीसीसीआई) ने बुधवार को सूचना दी है। सेरेमनी 31 मार्च को गुजरात और चेन्नई सुपर किंग्स के मैच से पहले शाम 6 बजे होगी। बता दें कि 2018 में आखिरी बार आईपीएल सेरेमनी हुई थी। साल 2019 में पुलवामा हमले की वजह से आईपीएल सेरेमनी कैंसिल हो गई थी। क्योंकि ओपनिंग सेरेमनी में खर्च किया जाने वाला पैसा पुलवामा में शहीद होने वाले परिवारों को दिया गया था। आगामी 3 साल में कोरोना की वजह ओपनिंग सेरेमनी नहीं हुई। इसके बाद आप गुजरात टाइटंस और चेन्नई सुपरकिंग्स के बीच का मुकाबला ओटीटी प्लेटफॉर्म पर फ्री में देख सकते हैं, जानें कब और कहां पर होगाओपनिंग सेरेमनी का लाइव प्रसारण।
यह खबर भी पढ़ें:-IPL 2023: प्रसिद्ध कृष्णा की जगह लेगा ये खतरनाक गेंदबाज, राजस्थान रॉयल्स ने किया साइन
जानिए कब-कहां पर देखें गुजरात बनाम चेन्नई मैच
गुजरात टाइटंस बनाम चेन्नई सुपरकिंग्स के बीच पहला मैच शाम 7:30 बजे से शुरू होगा। वहीं दोनों टीमों के बीच 7 बजे टॉस होगा। यह मैच आप स्टार स्पोर्ट्स, स्टार स्पोर्ट्स एचडी चैनल पर देख सकते हैं, ओपनिंग सेरेमनी के साथ-साथ आप जियो सिनेमा ऐप पर गुजरात टाइटंस और चेन्नई सुपरकिंग्स का मैच फ्री में देख सकते हैं।
यह खबर भी पढ़ें:-IPL 2023: जसप्रीत बुमराह से लेकर जॉनी बेयरस्टो तक, चोट के कारण बाहर हुए ये 5 क्रिकेटर
गुजरात टाइटंस का स्क्वाड
हार्दिक पांड्या (कप्तान), राशिद खान, राहुल तेवतिया, शुभमन गिल, यश दयाल, डेविड मिलर, आर साई किशोर, अभिनव सदरंगानी, अल्जारी जोसेफ, मोहम्मद शमी, शिवम मावी, जोशुआ लिटिल, जयंत यादव, विजय शंकर, केएस भरत, ओडियन स्मिथ, मोहित शर्मा, नूर अहमद, मैथ्यू वेड, केन विलियमसन, रिद्धिमान साहा, उर्विल पटेल प्रदीप सांगवान, दर्शन नालकंडे, साईं सुदर्शन।
चेन्नई सुपरकिंग्स का स्क्वाड
महेंद्र सिंह धोनी (कप्तान), डेवोन कॉनवे, रुतुराज गायकवाड़, शिवम दूबे, राजवर्धन हैंगरगेकर, ड्वेन प्रीटोरियस, अंबाती रायडू, सुभ्रांशु सेनापति, रवींद्र जडेजा, मोइन अली, मिशेल सेंटनर, तुषार देशपांडे, मुकेश चौधरी, मथीशा पथिराना, सिमरजीत सिंह, अजिंक्य रहाणे, बेन स्टोक्स, दीपक चाहर, प्रशांत सोलंकी, महेश ठीकशाना, शेख रशीद, निशांत सिंधु, काइल जैमीसन, अजय मंडल, भगत वर्मा।