Ind vs WI T20 Series : भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच आज यानी गुरूवार से पांच मैचों की टी-20 सीरीज का पहला मैच ब्रायन लारा क्रिकेट अकादमी तरौबा में खेला जायेगा। यह मुकाबला भारतीय समयानुसार रात 8:00 बजे से खेला जायेगा। यह भारतीय टीम का 200वां अंतरराष्ट्रीय टी-20 मैच है। भारत 200 वा टी-20 खेलने वाला दूसरा देश बनेगा। इससे पहले पाकिस्तान 200 मैच पूरे कर चुका है। पाकिस्तान ने अबतक कुल 223 अंतराष्ट्रीय टी-20 मुकाबले खेले हैं। यह टी-20 सीरीज भारत के लिए 2024 में होने वाले टी-20 वर्ल्ड कप के लिहाज से महत्वपूर्ण होगा, क्योंकि 2024 का टी-20 वर्ल्ड कप वेस्टंइडीज और अमेरिका में खेला जाना है।
यह खबर भी पढ़ें:- आईसीसी ने वनडे वर्ल्ड कप 2023 का नया पोस्टर जारी किया, ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ भारत करेगी अभियान की शुरुआत
इन युवाओं खिलाड़ियों को मिल सकता हैं मौका
वेस्टइंडीज के खिलाफ टी-20 सीरीज में भारतीय टीम के सीनियर खिलाड़ी रोहित शर्मा, विराट कोहली, मोहम्मद सिराज के बिना मैदान पर उतरेगी। इस मुकाबले में यशस्वी जयसवाल संभावित रूप से डेब्यू कर सकते हैं। इसके साथ ही मुंबई इंडियंस के टॉप बल्लेबाज तिलक वर्मा भी अपना डेब्यू कर सकते हैं। वहीं गेंदबाजी की बात करें तो आवेश खान को मौका मिल सकता है। वो लखनऊ सुपर जायंट्स के स्ट्राइक गेंदबाज हैं।
जानिए दोनों टीमों की सभांवित प्लेइंग इलेवन
भारतीय : शुभमन गिल, यशस्वी जयसवाल, संजू सैमसन (विकेटकीपर), तिलक वर्मा, हार्दिक पंड्या (कप्तान), सूर्यकुमार यादव, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, रवि बिश्नोई , आवेश खान और मुकेश कुमार।
वेस्टइंडीज: ब्रैंडन किंग, काइल मेयर्स, शाई होप (विकेटकीपर), निकोलस पूरन, शिमरोन हेटमायर, रोवमैन पॉवेल (कप्तान), रोस्टन चेज, जेसन होल्डर, ओडियन स्मिथ, अकील होसेन और अल्जारी जोसेफ।