IND vs SL World Cup 2023 : आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप 2023 को गुरुवार को भारत-श्रीलंका का मैच मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेला जा रहा है। श्रीलंका ने पहले टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया। भारतीय टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 50 ओवर में 7 विकेट पर 357 रन बनाए लिए हैं। वहीं श्रीलंका को जीत के लिए 358 रनों का लक्ष्य दिया है। टीम के लिए सबसे ज्यादा विकेट दिलशान मदुशंका ने 5 विकेट चटकाए है।
यह खबर भी पढ़ें:– World Cup 2023: नंबर वन से कैसे जीरो बन गई पाकिस्तान टीम, बर्बादी से जुड़ा है भारत का कनेक्शन, यहां समझे
कोहली-गिल के बाद अय्यर ने मचाई तबाही
श्रीलंका के खिलाफ विराट कोहली और शुभमन गिल ने भारतीय टीम को शानदार शुरुआत दी। विराट कोहली ने 94 गेंदों का सामना करते हुए 11 चौकों की मदद से 88 रनों की तूफानी पारी खेली है। वहीं शुभमन गिल ने 92 गेंदों का सामना करते हुए 11 चौकों और 2 छक्कों की मदद से कुल 92 रन बनाए है। वहीं मीडिल आर्डर में बल्लेबाजी करने उतरी श्रेयस अय्यर ने टीम के लिए शानदार पारी खेली, उन्होंने 56 गेंदों का सामना करते हुए 3 चौकों और 6 छक्कों की मदद से 82 रनों की तूफानी पारी खेली है। इनके अलावा केएल राहुल 21 रन और सूर्यकुमार यादव 12 रन, रवींद्र जडेजा 35 रनों का योगदान दिया।
दिलशान मदुशंका ने चटकाए 5 विकेट
भारत के खिलाफ दिलशान मदुशंका ने कमाल का प्रदर्शन किया है, उन्होंने 10 ओवर में 80 रन लुटाकर 5 विकेट लेने में सफल रहे है। उन्होंने भारतीय कप्तान रोहित शर्मा को पहले ओवर में 4 रन पर क्लीन बोल्ड कर पवेलियन भेज दिया है। इसके बाद विराट कोहली (88) और शुभमन गिल (92) को पवेलियन भेजा। इनके बाद सूर्यकुमार यादव (12) और तूफानी बल्लेबाजी कर रहे श्रेयस अय्यर (88) को पेवलियन भेजा।
जानिए दोनों टीमों की प्लेइंग-11
भारतीय टीम : रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल (विकेटकीपर), सूर्यकुमार यादव, रवींद्र जड़ेजा, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद शमी और मोहम्मद सिराज।
श्रीलंकाई टीम : कुसल मेंडिस (कप्तान और विकेटकीपर), पथुम निसांका, दिमुथ करुणारत्ने, सदीरा समरविक्रमा, चरिथ असलंका, एंजलो मैथ्यूज, दुषन हेमंथ, महीश तीक्षणा, कसुन रजिथा, दुष्मंथा चमीरा और दिलशान मदुशंका।