IND vs SA T20 Series : भारत बनाम साउथ अफ्रीका के बीच टी20 सीरीज का तीसरा मैच आज जोहान्सबर्ग के वांडरर्स स्टेडियम में खेला जायेगा। यह मैच रात 8:30 बजे शुरु होगा और टॉस 8 बजे होगा। हालांकि तीन मैचों की टी20 सीरीज में साउथ अफ्रीका 1-0 से आगे है। चौकर्स ने दूसरा मेच भारत को 5 विकेट से हराया था, जबकि पहला मैच बारिश की वजह से रद्द हो गया था। भारतीय टीम सभी फॉर्मेट की सीरीज के लिए दक्षिण अफ्रीका दौरे पर है। 17 दिसंबर से 3 मैचों की वनडे सीरीज की शुरुआत होगी, उसके बाद टेस्ट 2 मैचों की टेस्ट सीरीज खेली जायेगी।
यह खबर भी पढ़ें:– क्या विराट कोहली तोड़ पाएंगे सचिन तेंदुलकर के 100 शतकों का रिकॉर्ड? ब्रायन लारा ने की बड़ी भविष्यवाणी
दोनों टीमों में से किसका पलड़ा है भारी
भारत और साउथ अफ्रीका अफ्रीका टीम के बीच अभी तक टी20 प्रारूप में कुल 8 सीरीज खेली गई हैं। इसमें 4 भारत जीता है, 2 में साउथ अफ्रीका को जीत मिली है और 2 सीरीज ड्रॉ रही हैं। आंकड़ों की बात करें तो दोनों देशों के बीच अभी तक कुल 26 टी20 मैच खेले गए है। जिसमें 13 मैचों में भारत और 11 में साउथ अफ्रीका को जीत मिली है।
भारत और साउथ अफ्रीका के मैच में कैसा रहेगा मौसम
जोहान्सबर्ग में गुरुवार को मौसम को लेकर अच्छी खबर है। आज यहां का मौसम साफ रहेगा थोड़े देर बादल भी रहेंगे, लेकिन बारिश की सभांवना 5% है। हालांकि शुरुआती दोनों मैचों में बारिश ने खेल को बिगाड़ा था। यहां हवा की रफ्तार 20 किलोमीटर प्रति घंटा रहेगी। तापमान 15 से 28 डिग्री सेल्सियम तक रहे सकता है।
जानिए दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग-11
भारतीय टीम: सूर्यकुमार यादव (कप्तान), यशस्वी जायसवाल, शुभमन गिल, तिलक वर्मा, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), रिंकू सिंह, रवींद्र जडेजा, कुलदीप यादव, अर्शदीप सिंह, मुकेश कुमार और मोहम्मद सिराज।
साउथ अफ्रीका की टीम : ऐडन मार्करम (कप्तान), रीजा हेंड्रिक्स, मैथ्यू ब्रीट्जकी, हेनरिक क्लासन, डेविड मिलर, ट्रिस्टन स्टब्स, मार्को यानसन, एंडिल फेलुक्वायो, जेराल्ड कूट्जी, तबरेज शम्सी और लिजाड विलियम्स।