IND vs PAK Asia Cup 2023: भारत-पाकिस्तान के बीच एशिया कप का सुपर-4 का मुकाबला रिजर्व डे में खेला जा रहा है। बारिश की वजह से 10 सितंबर को भारतीय पारी में केवल 24.1 ओवरों का खेल हो पाया था। जिसमें भारतीय टीम 2 विकेट के नुकसान पर 147 रनों का स्कोर बनाया। बता दें कि रोहित शर्मा और शुभमन गिल ने भारत को दमदार शुरुआत दिलाई। रोहित शर्मा ने 49 गेंदों पर ताबड़तोड़ अंदाज में 56 रनों की पारी खेली। इस दौरान 4 छक्के और 6 चौके जड़े। जबकि शुभमन गिल ने 52 गेंदों पर 58 रनों की आतिशी पारी खेली।
यह खबर भी पढ़ें:- Asia Cup 2023: ACC के सामने पैसो के लिए गिड़गिड़ाया पाकिस्तान, बारिश के चलते रद्द हुए मैचों का मांगा मुआवजा
राहुल-कोहली ने ठोके शतक
रिजर्व डे के दिन विराट कोहली और केएल राहुल ने पाकिस्तान के खिलाफ तूफानी पारियां खेली है। विराट कोहली ने 94 गेंदों का सामना करते हुए 122 रनों की तूफानी पारी खेली है, जिसमें 9 चौके और 3 छक्के शामिल है। वहीं केएल राहुल ने भी चोट के बाद शानदार वापसी करते हुए शानदार शतक ठोका है। उन्होंने 106 गेंदों का सामना करते हुए 111 रनों की तूफानी पारी खेली है। जिसमें 12 चौके और 2 छक्के जड़े है। दोनों बल्लेबाजी के बीच 233 रनों की शानदार पार्टनरशिप की है।
जानिए दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन
भारतीय टीम की प्लेइंग इलेवन: रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, केएल राहुल, ईशान किशन (विकेटकीपर), हार्दिक पंड्या, रवींद्र जडेजा, शार्दुल ठाकुर, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज।
पाकिस्तान की प्लेइंग इलेवन: इमाम-उल-हक, फखर जमां, बाबर आजम (कप्तान), मोहम्मद रिजवान (विकेटकीपर), इफ्तिखार अहमद, आगा सलमान, शादाब खान, फहीम अशरफ, शाहीन शाह आफरीदी, नसीम शाह, हारिस रऊफ।