IND vs AUS : टीम इंडिया के ओपनर बल्लेबाज शुभमन गिल इन दिनों शानदार फॉर्म में चल रहे हैं। गिल ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीन वनडे मैचों की सीरीज के शुरुआती 2 मैचों में 178 रन बनाए है। उन्होंने मोहाली में 74 और इंदौर में 104 रन बनाए। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 2 मैचों में गिल के शानदार प्रदर्शन के बावजूद टीम इंडिया के पूर्व ओपनर बल्लेबाज वीरेंद्र सहवाग खुश नहीं है। वह उनसे बड़े स्कोर की उम्मीद कर रहे हैं। इसके लिए उन्होंने वीरेंद्र सहवाग ने उम्र का भी हवाला भी दिया है।
यह खबर भी पढ़ें:– ICC World Cup 2023 : विश्वविजेता पर होगी पैसों की बारिश, उपविजेता को मिलेंगे करोड़ों, आईसीसी ने की प्राइज मनी की घोषणा
शुभगन गिल खेल सकते थे बड़ी पारी : सहवाग
गिल के शतक गके वाबजूद वीरेंद्र सहवाग ने एक इंटरव्यू में कहा, वह पिछली बार चूक गए थे लेकिन इस बार वो शतक लगाने में सफल रहे। हालांकि, मैं फिर भी कहूंगा कि वह जिस फॉर्म में हैं उन्हें 170 या 200 रन बनाने चाहिए थे। वो अभी केवल 25 साल के हैं। यदि उन्होंने आज 200 रन बनाए होते और थक जाते तो भी वह फील्डिंग कर सकते थे। 30 की आयु में यह मुश्किल होता है क्योंकि वह इससे उबर नहीं पाते है। इसी वजह से अभी बड़े रन बनाना बेहतर है।
शुभमन गिल के पास था दूसरा दोहरा शतक लगाने का मौका
वीरेंद्र सहवाग ने आगे बढ़ते हुए कहा है जब गिल आउट हुए थे तब भी उनके पास काफी ओवर थे। यदि वह कुछ देर और रुकते तो अपना दूसरा दोहरा शतक पूरा कर सकते थे। सहवाग ने 2011 में इसी मैदान पर वेस्टइंडीज के खिलाफ 219 रन बनाए थे। उन्होंने अपनी पारी के साथ-साथ रोहित शर्मा के तीन दोहरे शतकों के रिकॉर्ड का भी उल्लेख किया।
उन्होंने कहा है कि इंदौर ट्रैक बल्लेबाजों को बड़ी पारी खेलने का अवसर देता है। सहवाग ने कहा है कि जब आप फॉर्म में हों और रन बना रहे हों तो अपना विकेट मत गंवाओ, जब वह आउट हुए थे तब 18 ओवर बाकी थे। यदि वह 9-10 ओवर और खेल लेते तो अपना दूसरा दोहरा शतक पूरा कर सकते थे।
इंदौर में रिकॉर्ड प्रदर्शन के बावजूद सहवाग इस बात से नाराज थे कि गिल अपने फॉर्म का फायदा नहीं उठा पा रहे हैं और बड़े स्कोर से चूक गए। उन्होंने बताया कि कम उम्र में बड़े रन बनाना आसान होता है। इस उम्र में शरीर जल्दी ठीक हो जाता है और बड़ी पारी के बावजूद खिलाड़ियों को फील्डिंग करने की भी अनुमति देता है। जब उम्र बढ़ती है तो यह काम मुश्किल हो जाता है।
शुभमन गिल के पास था दूसरा दोहरा शतक लगाने का मौका
वीरेंद्र सहवाग ने आगे बढ़ते हुए कहा है जब गिल आउट हुए थे तब भी उनके पास काफी ओवर थे। यदि वह कुछ देर और रुकते तो अपना दूसरा दोहरा शतक पूरा कर सकते थे। सहवाग ने 2011 में इसी मैदान पर वेस्टइंडीज के खिलाफ 219 रन बनाए थे। उन्होंने अपनी पारी के साथ-साथ रोहित शर्मा के तीन दोहरे शतकों के रिकॉर्ड का भी उल्लेख किया।
उन्होंने कहा है कि इंदौर ट्रैक बल्लेबाजों को बड़ी पारी खेलने का अवसर देता है। सहवाब ने कहा है कि जब आप फॉर्म में हों और रन बना रहे हों तो अपना विकेट मत गंवाओ, जब वह आउट हुए थे तब 18 ओवर बाकी थे। यदि वह 9-10 ओवर और खेल लेते तो अपना दूसरा दोहरा शतक पूरा कर सकते थे।