IND vs AUS Under-19 WC 2024 : अंडर-19 वर्ल्ड कप 2024 सीजन अब अंतिम चरण में पहुंच गया है। यह मेगा टूर्नामेंट साउथ अफ्रीका की मेजबानी में खेला जा रहा है। लेकिन फाइनल मुकाबले में भारत और ऑस्ट्रेलियाई टीम ने जगह बनाई। यह महामुकाबला रविवार यानी 11 फरवरी को बेनोनी में ही खेला जायेगा। भारतीय टीम ने अपने सेमीफाइनल मुकाबले में दक्षिण अफ्रीका को 2 विकेट से हराया था। जबकि दूसरा सेमीफाइनल ऑस्ट्रेलिया ने पाकिस्तान को 1 विकेट से हराकर फाइनल में एंट्री मार ली है।
यह खबर भी पढ़ें:– 1000 रुपए के पार जा सकता है टाटा ग्रुप का यह शेयर, एक्सपर्ट बोले- खरीदो लो, होगी पैसाें की बारिश
फाइनल में कभी नहीं मिली ऑस्ट्रेलिया को जीत
आकड़ों के मुताबिक, अभी तक अंडर-19 वर्ल्ड कप फाइनल में भारतीय टीम और ऑस्ट्रेलिया के बीच 2 मैच खेले गए है और दोनों ही मुकाबलों में भारत ने धमाकेदार अंदाज में जीत दर्ज की है। अब दोनों टीमों के बीच तीसरी बार फाइनल मुकाबला खेला जायेगा। वहीं ऑस्ट्रेलियाई टीम इस मैच को जीतकर इतिहास रचना चाहती है।
अगर भारतीय टीम जीतती है, तो यह जीत ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अंडर-19 वर्ल्ड कप फाइनल में जीत की हैट्रिक होगी। इससे पहले भारतीय टीम वर्ल्ड कप फाइनल में ऑस्ट्रेलिया को 2012 और 2018 में भी हरा चुकी है। पिछला वर्ल्ड कप 2022 में भारत ने इंग्लैंड को हराकर जीता था।
9वीं बार फाइनल में पहुंची टीम इंडिया
भारत ने अंडर-19 वर्ल्ड कप में अब तक सबसे ज्यादा पांच बार खिताब जीत चुकी हैं, जबकि 3 बार फाइनल में हार का सामना करना पड़ा है। इस तरह से भारत अब 9वीं बार फाइनल में एंट्री की है। भारतीय टीम ने यह वर्ल्ड कप खिताब 2000, 2008, 2012, 2018 और 2022 सीजन में जीते हैं। जबकि दूसरी तरफ से ऑस्ट्रेलिया टीम ने 3 बार खिताब जीता है। उसने यह खिताब 1998, 2002 और 2010 सीजन में जीते हैं। उसे फाइनल में दो बार हार मिली है। भारत ने दोनों ही बार ऑस्ट्रेलिया को पटखनी दी है।