IND vs AUS : तीन मैचों की वनडे सीरीज के पहले मुकाबले में भारत ने ऑस्ट्रेलिया को 5 विकेट से हरा दिया है। इसके साथ ही वनडे सीरीज में 1-0 से बढ़त बना ली है। रोहित शर्मा की गैरमौजूदगी में हार्दिक पांड्या ने कप्तानी की जिम्मेदारी संभाली। इस मुकाबले के दौरान कुछ ऐसी घटना घटित हुई, जिसे देखने के बाद विराट कोहली के फैंस काफी नाराज हो गए। यह वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है।
यह खबर भी पढ़ें:- हार्दिक पांड्या या रोहित शर्मा, कौन होगा टीम इंडिया का कप्तान?, सुनील गावस्कर ने दिया बड़ा बयान
बता दें कि पहले मुकाबले में टॉस जीतकर भारत ने गेंदबाजी चुनी और ऑस्ट्रेलिया को बल्लेबाजी का न्योता दिया। मोहम्मद शमी और मोहम्मद सिराज ने कमाल की गेंदबाजी करते हुए 3-3 विकेट चटकाए। वहीं रवींद्र जडेजा ने भी 2 विकेट चटकाए। वहीं कुलदीप यादव और हार्दिक पांड्या ने भी 1-1 विकेट चटकाए है। ऑस्ट्रेलिया की पूरी टीम सिर्फ 188 रनों पर सिमट गई। वहीं लक्ष्य का पीछा करने उतरी भारतीय टीम की शुरूआत की बेहद खराब रही। आधी से ज्यादा टीम सिर्फ 83 रनों पर पवेलियन लौट गई।
हार्दिक पांड्या ने विराट कोहली को किया नजरअंदाज
बता दें कि 20वें ओवर के बाद विराट कोहली, हार्दिक पांड्या और कुलदीप यादव के साथ कुछ चर्चा कर रहे थे। इस दौरान विराट कोहली ने हार्दिक पांड्या को कुछ कहना चाहते थे, लेकिन हार्दिक ने कोहली को नजरअदांज करते हुए उनकी बात सुने बिना ही चले गए। इसके बाद विराट कोहली गुस्से में कुछ बोलते हुए नजर आए। इसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
देखें दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन
भारतीय टीम : शुभमन गिल, इशान किशन, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, केएल राहुल, हार्दिक पंड्या (कप्तान), रवींद्र जडेजा, शार्दूल ठाकुर, मोहम्मद सिराज, मोहम्मद शमी, कुलदीप यादव।
ऑस्ट्रेलिया टीम : ट्रैविस हेड, मिशेल मार्श, स्टीव स्मिथ (कप्तान), मार्नस लाबुशेन, जोश इंग्लिस, कैमरून ग्रीन, ग्लेन मैक्सवेल, मार्कस स्टोइनिस, एडम जांपा, मिचेल स्टार्क, सीन एबॉट।