IND vs AFG T20 Series: भारत और अफगानिस्तान के बीच तीन मैचों की टी20 सीरीज का तीसरा मैच आज बेंगलुरु में खेला जायेगा। एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में मैच शाम 7 बजे से शुरु होगा और टॉस शाम 6:30 बजे होगा। टीम इंडिया ने शुरुआती दोनों मैच जीतकर सीरीज में 2-0 की अजेय बढ़त बना ली है। भारतीय टीम ने शुरुआती दोनों टी20 मैच 6-6 विकेट के अंतर से जीते। इस फार्म को बरकरार रखते हुए भारतीय टीम आखिरी मैच में क्लीन स्वीप के इरादे से उतरेगी। जून में होने वाले वर्ल्ड कप से पहले यह टीम इंडिया का आखिरी टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच है। इसके बाद भारत इंग्लैंड से 5 टेस्ट खेलेगा।
यह खबर भी पढ़ें:– क्या Rishabh Pant की कभी नहीं हो पायेगी टीम इंडिया में वापसी? यह तूफानी बल्लेबाज बना बड़ी मुसीबत
अभी तक भारत को नहीं हरा सकी है अफगानिस्तान टीम
अफगानिस्तान क्रिकेट टीम भारत को अभी तक किसी भी फॉर्मेट में नहीं हरा सकी है। दोनों के बीच अबतक 12 अंतरराष्ट्रीय मैच खेले गए हैं। इसमें से 10 भारतीय टीम ने जीते हैं। 1-1 मैच टाई और नो रिजल्ट रहे है। भारत ने 7 में से 6 टी20 मैच जीते है, जबकि एक बेनतीजा भी रहा है।
जानिए दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग इलेवन
टीम इंडिया : रोहित शर्मा (कप्तान), यशस्वी जयसवाल, विराट कोहली, शिवम दुबे, रिंकू सिंह, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), अक्षर पटेल, वॉशिंगटन सुंदर, रवि बिश्नोई, मुकेश कुमार और अर्शदीप सिंह।
अफगानिस्तान : इब्राहिम जादरान (कप्तान), रहमानुल्लाह गुरबाज (विकेटकीपर), अजमतुल्लाह ओमरजई, नजीबुल्लाह जादरान, मोहम्मद नबी, करीम जनत, गुलबदीन नाइब, नवीन-उल-हक, फजलहक फारूकी, नूर अहमद और मुजीब उर रहमान।