जिम्बाब्वे के पूर्व कप्तान हीथ स्ट्रीक का निधन, पत्नी ने लिखा-‘ मेरे जीवन के प्यार को स्वर्गदूत ले गए’

जिम्बाब्वे के पूर्व कप्तान और स्टार क्रिकेटर हीथ स्ट्रीक (Heath Streak) रविवार सुबह कैंसर से जंग हार गए और 49 साल की उम्र में इस दुनिया के अलविदा कह गए। हीथ स्ट्रीक लंबे समय से लीवर कैंसर से जूझ रहे थे।

Heath Streak 1 | Sach Bedhadak

नई दिल्ली। जिम्बाब्वे के पूर्व कप्तान और स्टार क्रिकेटर हीथ स्ट्रीक (Heath Streak) रविवार सुबह कैंसर से जंग हार गए और 49 साल की उम्र में इस दुनिया के अलविदा कह गए। हीथ स्ट्रीक लंबे समय से लीवर कैंसर से जूझ रहे थे। हीथ स्ट्रीक के निधन की जानकारी उनकी पत्नी ने फेसबुक पे पर कुछ फोटोज के साथ एक पोस्ट शेयर कर दी। हालांकि, इससे पहले भी हीथ स्ट्रीक के निधन की अफवाहें उड़ी थी, लेकिन वो अफवाह निकली थी। उस समय खुद हीथ स्ट्रीक ने एक बयान जारी इसका खंडन किया था। हालांकि, इस बार पत्नी और पिता ने इस पूर्व दिग्गज के निधन की पुष्ट्री की है।

स्ट्रीक (Heath Streak) के पिता डेनिस ने भी उनके निधन की पुष्टि की। संडे न्यूज ने डेनिस के हवाले से कहा, ‘हीथ कुछ समय से ठीक नहीं थे। वो 6 महीने से कैंसर से जूझ रहे थे और रविवार सुबह उनका निधन हो गया है।’

यह खबर भी पढ़ें:-इंडिया-पाकिस्तान का मैच बारिश के कारण रद्द, भारत कैसे पहुंचेगा सुपर 4 में? देखें

हीथ स्ट्रीक की पत्नी नादीन ने पति के निधन को लेकर फेसबुक पर भावुक पोस्ट की। उन्होंने लिखा, ‘आज सुबह के शुरुआती घंटों में, मेरे जीवन का प्यार और मेरे प्यारे बच्चों के पिता को उनके घर से स्वर्गदूतों के साथ ले जाया गया। वो घर में ही अपना आखिरी वक्त बिताना चाहते थे। आखिरी समय में वो परिवार और रिश्तेदारों के साथ रहें।

Heath Streak | Sach Bedhadak

हीथ स्ट्रीक का क्रिकेट कॅरियर

हीथ स्ट्रीक ने अपने 12 साल के क्रिकेट कॅरियर में जिम्बाब्वे के लिए 65 टेस्ट, 189 वनडे खेले थे। इसमें उन्होंने क्रमश रू 1990 और 3000 रन बनाए थे। लेकिन पहचान अपनी गेंदबाजी के लिए मिली थी। उन्होंने टेस्ट में 216 और वनडे में 239 विकेट लिए थे और अभी तक दोनों ही फॉर्मेट में जिम्बाब्वे के लिए सबसे अधिक विकेट लेने वाले गेंदबाज हैं।

यह खबर भी पढ़ें:-IND Vs PAK : Shaheen Afridi ने तोड़ा रोहित-कोहली का घमंड, लहराती हुई गेंद ने उड़ाई गिल्लियां, देखें Video

23 अगस्त को उड़ी थी मौत की अफवाह

बता दें कि बीते माह 23 अगस्त को हीथ स्ट्रीक की निधन की खबर आई थी। उनके साथ क्रिकेटर हेनरी ओलंगा ने एक्स हैंडल पर पोस्ट शेयर कर इसकी पुष्टि की थी। हालांकि, कुछ देर बाद ही ओलंगा ने व्हाट्एप पर एक स्क्रीनशॉट शेयर कर स्ट्रीक के निधन की खबर को फेक बताया था। तब हेनरी ने लिखा था, ‘थर्ड अंपायर ने उन्हें वापस भेज दिया और वह जिंदा हैं।’

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *