CSK vs RCB : आईपीएल 2023 में आज (सोमवार) चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) के बीच लीग चरण का मुकाबला खेला जाएगा। यह मैच चिन्नास्वामी स्टेडियम में शाम 7:30 बजे से मैच खेला जाएगा। यहां दोनों टीमों का प्रदर्शन कुछ खास नहीं रहा है। दोनों टीमें इस मैदान पर 9 बार आमने-सामने हो चुकी है, जिसमें दोनों टीमों ने 4-4 मुकाबले जीते हैं और एक मैच बारिश से धुल गया था।
यह खबर भी पढ़ें:- IPL 2023 : 40 की उम्र में चीते की फुर्ती से छलांग लगाकर अमित मिश्रा ने हवा में पकड़ा अविश्वसनीय कैच, देखें Video
इस टूर्नामेंट का 5वां मुकाबला खेलेगी दोनों टीमें
इस टूर्नामेंट में दोनों टीमें अपना पांचवां मुकाबला खेलेगी। वहीं सीएके को पिछले 4 मुकाबलों में 2 जीत और 2 में हार मिली है। वहीं इस टूर्नामेंट में आरसीबी ने शानदार शुरूआत की है। उसने पहले मुकाबले में पांच बार की चैंपियन मुंबई को हराया था। इस टूर्नामेंट में आरसीबी 4 मैच खेले है जिसमें 2 में जीत और 2 में हार का सामना करना पड़ा है।
जानिए दोनों टीमों में से किसका पलड़ा है भारी
आकड़ों की देखें तो अभी तक आईपीएल इतिहास में इन दोनों टीमों के बीच 30 मुकाबले खेले गए है। जिसमें 19 मुकाबलें चेन्नई सुपर किंग्स ने जीतें है और 10 मुकाबले रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने जीते है। वहीं एक मुकाबले में नतीजा नहीं निकल पाया।
जानिए दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग इलेवन
चेन्नई सुपर किंग्स: डेवोन कॉन्वे, ऋतुराज गायकवाड, अजिंक्य रहाणे, मोईन अली, शिवम दुबे, रवींद्र जडेजा, महेंद्र सिंह धोनी (कप्तान और विकेटकीपर), महीश तीक्षणा, मिचेल सैंटनर, आकाश सिंह और तुषार देशपांडे।
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु: फाफ डु प्लेसिस (कप्तान), विराट कोहली, महिपाल लोमरोर, ग्लेन मैक्सवेल, शाहबाज अहमद, दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), वनिंदु हसरंगा, हर्षल पटेल, मोहम्मद सिराज, वेन पार्नेल और सुयश प्रभुदेसाई।