AUS vs SA World Cup 2023 : आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप 2023 का 10वां मैच ऑस्ट्रेलिया और साउथ अफ्रीका के बीच लखनऊ में खेला गया। इस मुकाबले में साउथ अफ्रीका ने ऑस्ट्रेलिया को 134 रनों से हराकर प्वाइंट्स टेबल में टॉप किया है। वहीं पैट कमिंस की टीम को लगातार दूसरे मैच में भी हार का सामना करना पड़ा है। इस हार के साथ ऑस्ट्रेलिया के नाम कई शर्मनाक रिकॉर्ड्स जुड़ गए है। लेकिन इस मैच के दौरान कुछ ऐसे फैसले भी हुए जिनपर कई विवाद खड़े हो गए है। यदि यह फैसले ऑस्ट्रेलियाई टीम के पक्ष में जाते तो शायद दोनों टीमों के बीच अच्छी टक्कर देखने को मिल सकती थी। आइए जानते हैं इन फैसलों के बारे में…
यह खबर भी पढ़ें:– IND vs AFG : आईपीएल की दुश्मनी वर्ल्ड कप में हुई खत्म, विराट कोहली ने नवीन उल हक को लगाया गले, देखें Video
स्टीव स्मिथ के LBW पर खड़ा हुआ विवाद
इस मैच में पहला विवाद ऑस्ट्रेलियाई पारी के 10वें ओवर में घटित हुआ, कगिसो रबाडा की गेंद सीधी जाकर स्मिथ के पैरों पर जाकर लगी, वहीं साउथ अफ्रीका खिलाड़ियों ने अंपायर से एलबीडब्लू की अपील की, जिसे अंपायर ने नकार दिया, लेकिन टेंबा बावुमा ने DRS ले लिया। थर्ड अंपायर ने री-प्ले में देखा तो पता चला कि गेंद सीधी स्टंप्स पर जाकर लग रही है और उन्होंने स्टीव स्मिथ को आउट करार दिया।
थर्ड अंपायर का फैसला सुनने के बाद स्टीव स्मिथ सहित मैदानी अंपायर्स और नॉन स्ट्राइकर एंड पर खेड़े मार्नस लाबुशेन भी हैरान रह गए थे क्योंकि सभी को लग रा था कि यह गेंद लेग स्टंप के बाहर जायेगी और ज्यादा से ज्यादा थर्ड अंपायर्स के पास फैसला जा सकता है, लेकिन गेंद सीधी स्टंप पर जाकर लगी।
That cannot be out..there is something wrong with DRS. If you look at the live image and the image of DRS, you can see the difference. The offstump is visible on the live one where as in the DRS image, its fully covered. #SAvsAUS #SteveSmith #DRS pic.twitter.com/SCz7pQNL52
— Sachin (@MrLeochin) October 12, 2023
मार्कस स्टोइनिस के कैच आउट पर विवाद
वहीं इस मैच के दौरान दूसरी घटना पारी के 18वें ओवर में घटित हुई, उस वक्त मार्कस स्टोइनिस बल्लेबाजी कर रहे थे और कगिसो रबाडा गेंदबाजी कर रहे थे। वहीं रबाडा के ओवर की दूसरी गेंद लेग स्टंप से बाहर जाती हुई विकेटकीपर क्विटन डी कॉक के हाथों में गई। वहीं साउथ अफ्रीका के खिलाड़ियों ने कॉट विहाइंड की अपील की, लेकिन अंपायर आश्वस्त नहीं थे तो उन्होंने फैसला थर्ड अंपायर को सौंप दिया। वहीं थर्ड अंपायर ने अल्ट्राएज में पाया कि जब गेंद स्टोइनिस के बगल से गुजरी तो उनके गलव्स का भाग उस पर टच था। जिसकी वजह से स्पाईक दिखाई दी। हालांकि जो गलव्स गेंद पर लगी थी उसे स्टोइनिस ने बल्ले से पहले ही हटा लिया था।
What do you think guys?? Out or Not Out??..????????
— Shawstopper (@shawstopper_100) October 12, 2023
Feat. Stoinis pic.twitter.com/FTauRsYHGS
जानिए क्या कहते हैं आईसीसी के नियम
आईसीसी के नियम के मुताबिक, यदि बल्लेबाज का हाथ बल्ले से हट जाता है और फिर उस हाथ पर गेंद लगने के बाद फील्डर के पास पहुंचती है तो उसे नॉट आउट करार दिया जाता है। लेकिन थर्ड अंपायर को महसूस हुआ कि जब गेंद ने गलव्स को छुआ तो स्टोनिस का हाथ बल्ले पर ही था, जिसकी वजह से स्टोनिस को आउट करार दिया गया।