Asian Para Games 2023: भारत ने एशियन पैरा गेम्स 2023 में अपना दूसरा पोडियम स्वीप हासिल किया है। नीरज यादव ने 38.56 मीटर थ्रो के एरिया रिकॉर्ड के साथ स्वर्ण पद जीता है योगेश कथुनिया ने 42.13 मीटर के साथ रजत पदक जीता। वही, मुथुराजा ने पुरुषों के डिस्कस थ्रो में 35.06 मीटर थ्रो के-F54/ 55/56 इवेंट फाइनल में कांस्य पदक जीता है. जिसके कारण भारतीय एथलीटो ने पोडियम पर कब्ज़ा किया है।
पीएम मोदी ने लिखा- नीरज यादव एक सच्चे चैंपियन
नीरज यादव एक सच्चे चैंपियन हैं! बधाई हो नीरज यादव, एशियाई पैरा खेलों में पुरुषों के डिस्कस थ्रो-F54/55/56 में शानदार स्वर्ण पदक जीत पर। उनकी असाधारण सफलता उनकी अटूट प्रतिबद्धता और प्रयास को दर्शाती है। इस उपलब्धि से भारत गर्व से झूम उठा है।
शैलेश और अवनी ने जीता गोल्ड
इस बड़े आयोजन में भी भारतीयों का उत्साह देखने को मिल रहा है। शैलेश कुमार के ऊंची कूद में गोल्ड मेडल जीतने के बाद अब अवनि लेखरा ने भी शूटिंग में गोल्ड मेडल जीता है। लेखरा ने 10 मीटर एयर राइफल SH1 में गोल्ड मेडल जीता है।