Asia Cup 2023: एशियन क्रिकेट काउंसिल (एसीसी) ने आगामी एशिया कप का शेड्यूल जारी कर दिया है। यह टूर्नामेंट ‘हाइब्रिड मॉडल’ पर पाकिस्तान और श्रीलंका में खेला जायेगा। 30 अगस्त को इस मेगा टूर्नामेंट का आगाज होगा। बीसीसीआई इस टूर्नामेंट के लिए भारतीय टीम की घोषणा आज करेंगी। मुख्य चयनकर्ता अजीत अगरकर की अगुवाई में होने वाली मीटिंग में कप्तान रोहित शर्मा और कोच राहुल द्रविड़ भी शामिल होंगे। वनडे वर्ल्ड कप से पहले एशिया कप भारत के लिए बहुत जरूरी टूर्नामेंट है। इस टूर्नामेंट में जिन खिलाड़ियों को एशिया कप के लिए चुना जायेगा उन्हें आगमी वर्ल्ड कप में भी जगह मिलेंगी।
यह खबर भी पढ़ें:- Rishabh Pant comeback: 228 दिन बाद मौत को मात देकर मैदान पर लौटा यह धाकड़ बल्लेबाज, जड़ा हेलीकॉप्टर छक्का, देखें Video
इन 2 खिलाड़ियों की जगह मानी जा रही है तय
एशिय कप 2023 के लिए विकेटकीपर बल्लेबाज केएल राहुल और श्रेयस अय्यर की वापसी तय मानी जा रही है। जसप्रीत बुमराह आयरलैंड के खिलाफ टी-20 सीरीज में फिटनेस साबित कर चुके हैं और उनकी भी एशिया कप जगह पक्की मानी जा रही है। चयनकर्ताओ ने एशिया कप के लिए 17 खिलाड़ियों को टीम में जगह देने वाले हैं। हालांकि विश्व कप के लिए 15 ही खिलाड़ियों को चुना जा सकता है।
तिलक वर्मा को मिल सकता हैं मौका
एशिया कप 2023 के लिए टीम इंडिया में तिलक वर्मा को बड़ा मौका मिल सकता हैं। तिलक वर्मा को वेस्टइंडीज के खिलाफ टी20 सीरीज में डेब्यू का मौका दिया गया था। तिलक ने वेस्टइंडीज के खिलाफ अपनी बल्लेबाजी से काफी प्रभावित किया है। तिलक वर्मा ऐसे बल्लेबाज है जो स्थिति के मुताबिक गेम को बदलना जानते हैं। तिलक वर्मा बाएं हाथ के बल्लेबाज है, जो मिडिल ऑर्डर में उनके आने से और मजबूती मिल सकती है। तिलक वर्मा को अय्यर की जगह चुना जा सकता है।
इन गेंदबाजों को मिलेंगा मौका
गेंदबाजी विभाग में भी बड़े बदलाव देखने को मिलेंगे, मोहम्मद सिराज और मोहम्मद शमी को चुने जाना तय है। वहीं शार्दुल ठाकुर की जगह प्रसिद्ध कृष्णा को शामिल किया जा सकता है। रवींद्र जडेजा बतौर ऑलराउंडर जगह बचाने में सफल रहें। कुलदीप यादव मुख्य स्पिनर हो सकते हैं। वहीं चुजवेंद्र चहल को बाहर का रास्ता दिखाया जा सकता है, अक्षर पटेल और वॉशिंगटन सुंदर को भी एशिया कप के लिए टीम में जगह मिल सकती है।