Rajasthan Cabinet: राजस्थान में मंत्री के शपथ लेने के बाद अब विभागों के बंटवारे का इंतजार है। गृहमंत्रालय किसको मिलेगा। इसका भी सभी को इंतजार है। हालांकि अभी तक जिस तरह से फैसले दिल्ली से होते आ रहे है इसका फैसला भी दिल्ली से होना तय माना जा रहा है। फिर भी गृह मंत्रालय के प्रबल दावेदारों की लिस्ट में सीएम भजनलाल शर्मा का नाम सबसे आगे है, लेकिन इसके अलावा और भी नेता इस दौड़ में शामिल है।
गृह मंत्रालय की रेस में चार लोगों के नाम
गृह मंत्रालय के लिए सीएम भजन लाल शर्मा, डॉ. किरोड़ी लाल मीणा, डिप्टी सीएम दीया कुमारी और राज्यवर्धन सिंह राठौड़ के नाम प्रबल दावेदार के रूप में उभर रहे हैं, लेकिन सीएम भजन लाल शर्मा और डॉ. किरोड़ी लाल मीणा को पीछे छोड़ते हुए दीया कुमारी और राज्यवर्धन सिंह राठौड़ का नाम रेस में आगे बताया जा रहा है।
CM भजनलाल शर्मा को क्यों नहीं मिलेगा गृह मंत्रालय?
दरअसल, गृह मंत्रालय सीएम भजनलाल शर्मा के अधीन आना चाहिए। क्योंकि मध्य प्रदेश में गृह मंत्रालय सीएम मोहलाल लाल संभाल रहे हैं। ऐसे में राजस्थान के सीएम भजनलाल शर्मा गृह मंत्रालय अपने पास रख सकते हैं, लेकिन राजनीतिक जटिलताओं के कारण अनुमान है कि यह विभाग उन्हें नहीं दिया जा सकता है।
किरोड़ी लाल मीणा के नाम की चर्चा?
गृह विभाग के लिए डॉ. किरोड़ी लाल मीणा प्रबल दावेदार माने जा रहे हैं, लेकिन दिक्कत ये है कि किरोड़ी लाल मीणा पर खुद कानून व्यवस्था से जुड़े मामले दर्ज हैं। उन्होंने ही गहलोत सरकार के खिलाफ सबसे ज्यादा विरोध प्रदर्शन किया था। ऐसे में जानकारों का मानना है कि उनकी छवि गृह मंत्री बनने में बाधा पैदा कर सकती है।
रेस में क्यों आगे हैं दीया कुमारी?
दीया कुमारी को डिप्टी सीएम का पद दिया गया है। उन्हें कैबिनेट में मंत्री भी बनाया गया है। अब उन्हें गृह मंत्रालय भी दिया जा सकता है दीया कुमारी अपने नपे-तुले बयानों के लिए जानी जाती हैं। इसके साथ ही वह पुलिस को संभालने में भी सक्षम हैं। इसके साथ ही वह एक साफ सुथरी छवि वाली नेता हैं।
राज्यवर्धन सिंह राठौड़ भी रेस में आगे
राज्यवर्धन सिंह राठौड़ भी गृह विभाग के प्रबल दावेदार हैं। क्योंकि वह इस पद को संभाल सकते हैं और उनकी छवि साफ-सुथरी है। राज्यवर्धन ने अपने चुनाव प्रचार के दौरान माफियाओं और गैंगस्टरों के खिलाफ कई बयान दिए थे। उनका एक वीडियो भी इन दिनों खूब वायरल हो रहा है। जिसमें वह कहते नजर आ रहे हैं कि वह नाश्ते में माफिया खाते हैं।