Rajasthan Weather Update: राजस्थान में बारिश का दौर लगातार जारी है. मानसून के असर से जयपुर सहित कई जिलों में भारी बारिश हो रही है बीते 24 घंटों में बांसवाड़ा के भंगड़ा में चार इंच से ज्यादा और गंगानगर में 61 एमएम बारिश दर्ज की गई. इसके अलावा अजमेर, पाली, सीकर, बांसवाड़ा, बीकानेर, जैसलमेर, नागौर सहित कई जिलों में तेज बारिश हुई.
भारी बारिश से बांधों के गेट खोलने पड़े
बांसवाड़ा में मंगलवार रात माही बजाज सागर बांध के आठ गेट खोलकर 35 हजार क्यूसेक से ज्यादा पानी माही नदी में छोड़ा गया. उदयपुर और आसपास के इलाकों में भी बारिश हुई. तेज बारिश के कारण पिछोला झील पूरी भर गई और किसी भी वक्त स्वरूप सागर के गेट खोले जा सकते हैं. वहीं उदय सागर के गेट चार फीट तक खोले गए हैं.
आज इन जिलों में होगी बारिश
मौसम केंद्र जयपुर ने आज पाली, अलवर, चुरू, जयपुर, सीकर, नागौर, अजमेर, जिलों में ऑरेंज अलर्ट जारी किया है. जिसके अनुसार मेघगर्जन के साथ /मध्यम से तेज वर्षा दौर होने की तथा कहीं-कहीं भारी वर्षा की प्रबल संभावना है. इसके अलावा डूंगरपुर, सवाईमाधोपुर, बांसवाड़ा, प्रतापगढ़, कोटा, झालावाड़, दौसा, टोंक, करौली, झुंझुनू, चित्तौड़गढ़ भीलवाड़ा, जोधपुर, उदयपुर जिलों येलो लाइट जारी किया गया है. इस अलर्ट के अनुसार कहीं-कही मेघगर्जन के साथ हल्की से मध्यम वर्षा होने की संभावना है.
अब तक 49 फीसदी ज्यादा हुई बारिश
मौसम केंद्र जयपुर के अनुसार, राजस्थान में एक जून से दो सितम्बर तक सामान्य से 49 फीसदी ज्यादा बारिश हो चुकी है. मानसून सीजन के इस समयावधि में औसत बारिश करीब 376 एमएम होती है, जबकि इस सीजन में अब तक 561 एमएम से ज्यादा बारिश हो चुकी है. इस बार बारिश के पिछले कई रिकॉर्ड टूट रहे हैं.