Weather Update: राजस्थान में पिछले तीन से चार दिन में मौसम अचानक बदलने से सर्दी का प्रकोप लगातार बढ़ रहा है. जिससे कि तापमान में अचानक गिरावट दर्ज की जा रही है. नवंबर के आखिरी हफ्ते तक राज्य के न्यूनतम तापमान में गिरावट होती रहेगी. मौसम विशेषज्ञों ने बताया है कि 19-20 नवंबर के बीच राजस्थान में सर्दी बढ़ सकती है. इसका कारण 14 नवंबर से जम्मू-कश्मीर और लद्दाख के क्षेत्र में एक्टिव होने वाला एक वेस्टर्न डिस्टर्बेंस है, जिससे वहां बारिश और हल्की बर्फबारी हो सकती है.
अचानक बदलाव आया मौसम में
राजस्थान में मौसम की स्थिति में बदलाव आया है, जहां तापमान में गिरावट के साथ-साथ आद्रता भी 50 से 100 फीसदी के बीच बनी हुई है. मौसम विभाग के अनुसार, प्रदेश में सर्दी और कोहरे की स्थिति के कारण तापमान में गिरावट आ रही है, जिससे लोगों को ठंड का एहसास हो रहा है.
महीने के अंत तक गिरावट होगी तापमान मे
मौसम विभाग के अनुसार, नवंबर के आखिरी हफ्ते तक राजस्थान में न्यूनतम तापमान में गिरावट जारी रहेगी. राज्य के तापमान में लगभग तीन डिग्री तक की गिरावट दर्ज हो सकती है. पिछले साल 2023 में भी नवंबर के पहले सप्ताह में तापमान सात डिग्री के लगभग पहुंच गया था. इस साल 18 नवंबर की रात को सीकर में न्यूनतम तापमान 7.2 डिग्री दर्ज किया गया. हालांकि, पिछले वर्षों की तुलना में इस बार सर्दी देरी से आई है.
इस बार पड़ेगी कड़ाके की सर्दी
मौसम विभाग के अनुसार इस बार सर्दियों भी परेशान करने वाली है. विभाग के अनुसार राजस्थान में दिसंबर के मध्य से जनवरी तक कड़ाके की सर्दी रहने वाली है. इस बार पिछले कई सालों के मुकाबले अधिक ठंड रहेगी. वहीं सर्दी कई सालों का रिकॉर्ड भी तोड़ सकती है. इसका असर अभी से दिखाना शुरू हो चुका है. इस बार अक्टूबर के मध्य में ही राजस्थान का न्यूनतम तापमान 20 डिग्री से नीचे पहुंच गया है.