Rajasthan News: देवली उनियारा विधानसभा में हुए थप्पड़ कांड के बाद राजस्थान में सियासी पारा गरमाया हुआ है. दरअसल नरेश मीणा की रिहाई की मांग को लेकर देवली उनियारा में ही नहीं बल्कि सीकर में भी राजस्थान आदिवासी मीणा सेवा संघ के बैनर तले मीणा समाज के लोगों आज सीकर शहर में रेलवे स्टेशन से जिला कलेक्ट्रेट तक आक्रोश रैली निकालकर प्रदर्शन किया. लोगों ने मामले में दोषी प्रशासन व पुलिस के जिम्मेदार अधिकारियों के खिलाफ भी कार्रवाई की मांग उठाई है. साथ ही देवली उनियारा से निर्दलीय प्रत्याशी नरेश मीणा की रिहाई की मांग भी रखी गई है.
SDM पर भी मुकदमा होना चाहिए
नरेश मीणा ने तो गलत का विरोध करते हुए क्रिया की प्रतिक्रिया के रूप में अपराध किया है. निर्दलीय प्रत्याशी नरेश मीणा ने एसडीएम को थप्पड़ मारा तो उस पर मुकदमा होना चाहिए लेकिन एसडीएम पर भी मुकदमा होना चाहिए. इतना कुछ होने के बाद भी आखिर कलेक्टर मौके पर क्यों नहीं पहुंची. उन्हें मौके पर पहुंचना चाहिए क्योंकि वह भी सरकार की नौकर है. अगर वह समय पर वहां पहुंच जाती तो मामला इतना गंभीर नहीं होता.
पुलिस ने की समरावता की महिलाओं के साथ बर्बरता
मीणा समाज के लोगों ने कहा कि नरेश मीणा की राजनीति खत्म करने के लिए भाजपा और कांग्रेस जिस मकसद से आगे बढ़ रही हैं. उसका मीणा समाज विरोध करता है. नरेश मीणा सिर्फ मीणा समाज का ही नहीं 36 कौम का चहेता है. पुलिस और प्रशासन ने समरावता में महिलाओं और आमजन के साथ भी बर्बरता की है.