Rajasthan SI Paper leak: SI भर्ती रद्द न करने की मांग को  रेंगकर हुए मोती डूंगरी मंदिर पहुंचे प्रदर्शनकारी, गणेश जी को दिया ज्ञापन

Rajasthan SI Paper leak: राजस्थान एसआई भर्ती को लेकर लगातार कंफ्यूज बना हुआ है. इसी क्रम में लोगों का एक ग्रुप भर्ती परीक्षा को रद्द…

IMG 20241019 113559 | Sach Bedhadak

Rajasthan SI Paper leak: राजस्थान एसआई भर्ती को लेकर लगातार कंफ्यूज बना हुआ है. इसी क्रम में लोगों का एक ग्रुप भर्ती परीक्षा को रद्द करने करने की मांग कर रहा है, तो वहीं दूसरी ओर ट्रेनिंग कर रहे हैं SI लोगों का ग्रुप भर्ती को यथावत रखने की मांग कर रहा है. अब इस भर्ती का फैसला मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के पास में है जो की जल्द ही इसका फैसला देंगे.

ट्रेनी SI सड़क पर रेंगकर पहुंचे गणेश मंदिर

SI भर्ती परीक्षा को रद्द न करने और उसे यथावत रखने की मांग लेकर अजीबोगरीब अंदाज में कुछ प्रदर्शनकारी मोती डूंगरी गणेश मंदिर पहुंचे हैं. एक युवक जयपुर की सड़कों पर कोहनी और पेट के बल रेंगते हुए मंदिर पहुंचा है. जबकि उसके पीछे महिला, बुजुर्ग, बच्चे, लड़कियां आदि हाथों में बैनर लिए हुए हैं. इस बैनर पर लिख हुआ है- ‘SI भर्ती को यथावत रखा जाए. अपराधियों को छोड़ो मत, ईमानदार को छेड़ो मत’. जब युवक से उसके रेंगते हुए आने की वजह से बारे में पूछा गया तो उसने कहा कि ट्रेनी एसआई ‘चल’ नहीं सकते, इसलिए हम भी ऐसे आए हैं.’

मोती डूंगरी मंदिर में गणेश जी को सौंपा ज्ञापन

SI भर्ती में पास हुए लोगों का एक ग्रुप मोती डूंगरी गणेश मंदिर पहुंचा और अपनी मांग लेकर गणेश जी को ज्ञापन दिया और कहा कि हम हमारी मांग मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा तक पहुंचाना चाहते हैं और वह जल्दी इसमें हमारा भविष्य देखते हुए फैसला ले.