Rising Rajasthan Summit 2024: आज जयपुर के JECC सेंटर में राइजिंंग राजस्थान ग्लोबल समिट का आयोजन हो रहा है. इसका उद्घाटन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने किया है. तीन दिन तक चलने वाले ‘राइज़िंग राजस्थान ग्लोबल समिट’ के पहले दिन कई तरह की अव्यवस्थाऐं भी देखने को मिली. कार्यक्रम स्थल पर कई निवेशक और भारतीय जनता पार्टी के विधायकों को एंट्री नहीं मिल सकी. ऐसे में विधायक अंदर जाने के लिए सुरक्षा कर्मियों से बातचीत करते भी नज़र आये. इस घटना से राजनैतिक हलचल भी देखने को मिल रही है.
आधा दर्जन विधायकों को गेट पर ही रोका गया
राइजिंग राजस्थान ग्लोबल इन्वेस्टमेंट समिट 2024 को लेकर भजनलाल सरकार के कई नेता और मंत्री भी शामिल होने जयपुर आए थे. ऐसे में सुरक्षाकर्मियों ने आधा दर्जन विधायकों को गेट पर ही रोक दिया और प्रवेश नहीं दिया. इनमें नौक्षम चौधरी, बालकनाथ सहित कई नेताओं के नाम भी शामिल हैं. बता दें कि प्रवेश ना मिलने से नाराज हुए बाबा बालकनाथ वापस लौट गए हैं.
17 देश होंगे पार्टनर कंट्री
राइजिंग राजस्थान सम्मेलन में भाग लेने वाले 34 देशों में 17 देश ‘पार्टनर कंट्री’ हैं, जिनमें डेनमार्क, जापान, दक्षिण कोरिया, सिंगापुर, स्विट्जरलैंड, मलेशिया, स्पेन, क्यूबा, वेनेजुएला, मोरक्को, अर्जेंटीना, ब्राजील, कोस्टा रिका, नेपाल, ओमान, पोलैंड और थाईलैंड शामिल हैं. बांकी देश, जो विभिन्न क्षमताओं में इस इन्वेस्टमेंट समिट में भाग ले रहे हैं, उनमें अमेरिका, यूके, जर्मनी, ऑस्ट्रेलिया, इंडोनेशिया, मिस्र, फिनलैंड, रूस, सेशेल्स, चाड, इक्वाडोर, घाना, इराक, मेडागास्कर, पैराग्वे और जिम्बाब्वे शामिल हैं.
कार्यक्रम में निवेशक और प्रतिनिधि शामिल
राइजिंग राजस्थान सम्मेलन में भाग लेने वाले देश के प्रमुख उद्योगपतियों में कुमार मंगलम बिड़ला, अनिल अग्रवाल, गौतम अदाणी, आनंद महिंद्रा, संजीव पुरी, अजय एस. श्रीराम शामिल हैं. यह सम्मेलन जयपुर एग्जीबिशन एंड कन्वेंशन सेंटर (जेईसीसी) में आयोजित होगा. कार्यक्रम में 5,000 से अधिक गणमान्य व्यक्ति, कारोबार और व्यापार जगत के दिग्गज, राष्ट्रीय-अंतरराष्ट्रीय संस्थाएं, निवेशक, प्रतिनिधि और अन्य प्रतिभागी शामिल हैं.