ऊर्जा मंत्री हीरालाल नागर और विधायक संदीप शर्मा ने कोटा स्टेशन पर वंदेभारत ट्रेन को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया
कोटा के लोगो को उस वक्त एक नई सोगात मिली जब राजस्थान के ऊर्जा मंत्री हीरालाल नगर कोटा के प्रवास पर रहे और इस दौरान उन्होने वंदे भारत जैसी आधुनिक ट्रेन को हरी झंडी दिखाने के साथ ही कोटा वासियों को यह ट्रेन समर्पित कर दी। शैक्षणिक नगरी कोटा में आधुनिक सुविधाओं से लैस वंदेभारत का चलना पर्यटन के क्षेत्र में एक अच्छी पहल के तौर पर देखा जा रहा है. सोमवार को ऊर्जा मंत्री हीरालाल नागर और विधायक संदीप शर्मा ने कोटा स्टेशन पर वंदेभारत ट्रेन को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया. उदयपुर से कोटा होते हुए आगरा तक चलने वाली इस ट्रेन को लेकर कोटा के लोगों में उत्साह का माहौल बना हुआ है।
अब कोटा से आगरा पहुंचने में लगेंगे कुछ ही घंटे
ऊर्जा मंत्री हीरालाल नागर ने कहा कि वंदे भारत ट्रेन कोटा बूंदी उदयपुर आगरा पर्यटन सर्किट को जोड़ती है. ऐसे में कोटा के पर्यटन स्थलों को देखने के लिए बड़ी संख्या में पर्यटक पहुंचेंगे. साथ ही कोटा से आगरा जाने में जो दूरी 5 से 7 घंटे लगती थी, वो भी अब कुछ घंटों की रह गई है. इससे लोग अब ताजमहल का दीदार आसानी से कर सकेंगे. इसी मौके पर विधायक संदीप शर्मा ने भी कहा कि कोटा से आगरा के लिए अब तक जो ट्रेनें चल रही थीं वो धीमी गति की ट्रेनें थीं, वंदे भारत ट्रेन से कोटा और आगरा के बीच की दूरी महज कुछ घंटों की रह गई है, वहीं पर्यटन के क्षेत्र में पर्यटकों की सुविधा और कोटा में पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए वंदे भारत ट्रेन मील का पत्थर साबित होगी।
जानिए क्या है ट्रेन का शेड्यूल और किराया
वंदे भारत ट्रेन उदयपुर और आगरा के बीच सोमवार, गुरूवार और शनिवार को चलेगी. उदयपुर-आगरा के बीच ट्रेन राणा प्रताप नगर, मावली जंक्शन, चंदेरिया, बूंदी, कोटा, सवाई माधोपुर, गंगापुर सिटी में भी ट्रेन के ठहराव होंगे. रेलवे ने ऑफलाइन और ऑनलाइन टिकिट बुकिंग भी शुरू कर दी है. उदयपुर से आगरा का एसी चेयर कार का किराया 1615 और एग्जीक्यूटिव क्लास का किराया 2945 रुपए तय किया गया है.अब कोटा के लोग इसका लाभ ले सकेंगे।