Jaipur News: भारत में कई जगहों के नाम बदलते रहते हैं. खासकर पिछले कुछ समय से ऐसे इलाके जहां के नाम मुस्लिम शासकों के नाम पर थे, उन्हें भी बदल दिया गया है. किसी जगह के नाम बदलने के बाद काफी तरह के पेपर वर्क करने पड़ते हैं. लेकिन जगह के महत्व को देखते हुए नाम में संसोधन का सिलसिला जारी है. इसी क्रम में अभी जयपुर की ऐतिहासिक जगह के नाम भी बदले गए हैं यह फैसला एक तरह से ऐतिहासिक फैसला है. क्योंकि राजा महाराजाओं के समय के नाम को भी अब बदला गया है.
यह नाम बदलना ऐतिहासिक फैसला
जयपुर के सबसे पुराने और बडे जनाना अस्पताल का नाम माता यशोदा अस्पताल करने का प्रस्ताव किया गया है. हसनपुरा मार्ग का नाम बदलकर हरिपुरा मार कर दिया है. चांदपोल सर्किल का नाम बदलकर महर्षि वाल्मिकी सर्किल कर गया है.
इन जगहों के नाम भी बदले गए
जयपुर की सबसे व्यस्त मानी जाने वाली एमआई रोड स्थित पांच बत्ती सर्किल से सिंहद्वार की ओर जाने वाली सड़क का नाम भी माता लीलावती मार्ग रख दिया गया है. सोडाला के पास स्थित 4 नंबर डिस्पेंसरी से एनबीसी की ओर जाने वाले मार्ग का नाम अब तक हसनपुरा मार्ग था, जिसे अब हसनपुरा मार्ग के बजाय हरिपुरा मार्ग के नाम से जाना जाएगा. इसी तरह वार्ड 77 के परमानंद पार्क में स्थित भवन का नाम भी गुलाबचंद नावरिया भवन रख दिया गया है.