Rajasthan By Election News: राजस्थान की 7 विधानसभा सीटों पर उपचुनाव के लिए 13 नवंबर को मतदान डाले जाएंगे. 7 में से 5 विधानसभा सीटें विधायकों के सांसद बनने से खाली हुई, जबकि दो विधानसभा सीटों पर विधायकों के निधन के बाद उपचुनाव हो रहा है. विधानसभा उपचुनाव के बीच डूंगरपुर के पूर्व विधायक देवेंद्र कटारा मंगलवार को भाजपा में शामिल हो गए. राजस्थान बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष मदन राठौड़ ने देवेंद्र कटारा को भाजपा का दुपट्टा पहनाकर भाजपा शामिल कराया.
2018 में हुए थे भाजपा से दूर
भाजपा की सदस्यता ग्रहण करने के बाद पूर्व विधायक देंवेंद्र कटारा ने कहा कि 2018 के बाद कुछ परिस्थितियों के चलते भाजपा परिवार से दूर हो गया था. लेकिन अब प्रदेश अध्यक्ष मदन राठौड़ के सान्निध्य में एक बार फिर पार्टी की सेवा करने का मौका मिला है. ऐसे में अब भाजपा कार्यकर्ता के तौर पर डूंगरपुर के साथ उदयपुर संभाग में पार्टी के लिए समर्पित भाव से कार्य करेंगे.
डूंगरपुर की चौरासी सीट पर उपचुनाव
बता दें कि राजस्थान की जिन 7 सीटों पर उपचुनाव हो रहे हैं. उनमें डूंगरपुर की चौरासी विधानसभा सीट भी है. जहां पर उपचुनाव के लिए 13 नवंबर को मतदान होगा. यह सीट राजकुमार रोत के सांसद बनने के बाद खाली हुई है. उपचुनाव में बीजेपी ने कारीलाल ननोमा को अपना उम्मीदवार बनाया है. वहीं बीएपी से अनिल कटारा चुनाव मैदान में है, जबकि कांग्रेस ने महेश रोत को चौरासी सीट से उपचुनाव में टिकट दिया है.